SBUT Crane Accident
SBUT Crane Accident: मुंबई के भिंडी बाजार में प्रोजेक्ट SBUT के निर्माण कार्य के दौरान एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ. क्रेन गिरने से सेफ्टी ऑफिसर की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिसके बाद सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस और तकनीकी टीम कारणों की जांच में जुट गई है.मुंबई में भिंडी बाजार में चल रहे प्रोजेक्ट SBUT में चल रहे काम के दौरान क्रेन गिरने से सेफ्टी ऑफिसर दानिश खान की मौत हो गई है दानिश पुणे इलाके का के रहने वाले थे और मुंबई में इस प्रोजेक्ट में काम करते थे शाम के समय यह दौरान यह हादसा हुआ, आपको बता दें कि इससे पहले इस प्रोजेक्ट में कई हादसे हुए हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है,.
इंडिया न्यूज की टीम जब यहां रिर्पोटिंग के लिए पहुंची तो सिक्यूरिटी गार्डों ने रिपोर्टिंग करने पर धक्का मुक्की करने की कोशिश की लेकिन बावजूद इसके हमारे सहयोगी शाहिद अंसारी ने यहां की हकीकत का पर्दा फाश करते हुए रिपोर्टिंग जारी रखी.
मुंबई में भिंडी बाजार में चल रहे SBUT के इस प्रोजेक्ट में क्रेन का बकेट गिरने से सेफ्टी ऑफिसर, दानिश खान की मौत हो गई. ऐसे निर्माण स्थलों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सबसे जरूरी होता है, लेकिन इस घटना से साफ है कि या तो सुरक्षा उपकरण मानकों के अनुसार नहीं थे, या फिर उनकी ठीक से निगरानी नहीं की गई. स्थानीय मजदूरों ने भी बताया कि कई बार सुरक्षा को लेकर शिकायतें की गईं, लेकिन कार्यवाही अधिकतर अधूरी ही रही.
सच दिखाने पर हमला
रिपोर्टर पर हमला केवल एक व्यक्ति पर वार नहीं है, बल्कि मीडिया की स्वतंत्रता और पारदर्शिता पर भी प्रश्नचिन्ह है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि टीम के साथ धक्का-मुक्की की गई, कुछ लोगों ने कैमरा बंद करने के लिए भी दबाव बनाया.
Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…
Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 Winner:तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस-19 का…
Bangladesh Violence Update: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर…
Hardik Pandya Mahieka Sharma Together: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महिका शर्मा (Mahieka Sharma) का…
Diet Plan: अगर आप भी हेल्दी लाइफस्टाइल चाहते हैं और नए साल के लिए वेट…
5 Best Bhojpuri Horror Films: आज कल भोजपुरी फिल्मों का क्रेंज काफी ज्यादा बढ़ता जा…