Hindi News / Indianews / Sebi Sebi Released The Report

SEBI: सेबी ने जारी किया रिपोर्ट, 11 साल में सहारा के निवेशकों के लौटाए 138 करोड़ रुपये

India News (इंडिया न्यूज़ ),SEBI: सहारा के बदहाली के बाद सैकड़ो निवेशकों की चींता बढ़ गई थी। जिसके बाद दो कंपनियों के निवेशकों को सेबी ने 11 वर्षों में 138 करोड़ रुपये लौटाए हैं। इसी दौरान पुनर्भुगतान के लिए खोले गए बैंक खातों में 25,163 करोड़ से अधिक राषि जमा की है। मिली जानकारी के […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़ ),SEBI: सहारा के बदहाली के बाद सैकड़ो निवेशकों की चींता बढ़ गई थी। जिसके बाद दो कंपनियों के निवेशकों को सेबी ने 11 वर्षों में 138 करोड़ रुपये लौटाए हैं। इसी दौरान पुनर्भुगतान के लिए खोले गए बैंक खातों में 25,163 करोड़ से अधिक राषि जमा की है। मिली जानकारी के अनुसार सेबी ने सोमवार को जारी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि, दो सहारा कंपनियों के अधिकांश दावों के अभाव में इतनी कम रकम का भुगतान किया गया है।

  • 2022-23 में केवल 7 लाख का भुगतान बढ़ा

अगस्त 2012 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के माध्यम से 3 करोड़ निवेशकों को ब्याज के साथ पैसा वापस करना था। वित्त वर्ष 2022-23 में केवल 7 लाख रुपये का भुगतान बढ़ा, जबकि सेबी-सहारा खातों में 1,087 करोड़ रुपये बढ़ गया। वहीं बात अगर सेबी की रिपोर्ट की करें तो सेबी के रिपोर्ट के अनुसार, कुल 19,650 आवेदन सेबी को मिले थे। इसमें से 17,526 आवेदकों को पैसे वापस दिए गए। इनकी कुल रकम 138 करोड़ रुपये रही। इसमें 67.98 करोड़ रुपये ब्याज रहा।

सिंधु जल समझौते पर रोक… पाकिस्तानी उच्चायोग बंद, भारत की तरफ से पाकिस्तान को लेकर बड़ा एक्शन

SEBI Action

सहारा से की गई वसूली

जानकारी के लिए बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट और नियामक के पारित आदेशों के अनुसार, 31 मार्च, 2023 तक 15,646.68 करोड़ रुपये की वसूली सहारा से की गई है। आवेदकों को देय रिफंड के बाद ब्याज के साथ यह रकम सुप्रीम कोर्ट के 31 अगस्त, 2012 के फैसले के अनुसार राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा की गई थी। 31 मार्च, 2022 तक सेबी के पास 24,076 करोड़ जमा थे।

ये भी पढ़े

Tags:

"Business Diary"BusinessBusiness Diary Hindi NewsBusiness Diary News in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue