Hindi News / Indianews / Semicon India 2024 Pm Modi Speech Semiconductor Company Rir Power Electronics Spel Semiconductor Central It Minister Ashwini Vaishnaw Cg Power Asm Technologies

PM मोदी की वजह से उड़ने लगे सेमीकंडक्टर कंपनियों के शेयर? जानें Semicon India 2024 में ऐसा क्या हुआ?

Semicon India 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2024 के दौरान सेमीकंडक्टर उद्योग में भारत की बढ़ती भागीदारी पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में दिए गए भाषण के बाद सेमीकंडक्टर कंपनियों के शेयरों में उछाल आ गया है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Semicon India 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2024 के दौरान सेमीकंडक्टर उद्योग में भारत की बढ़ती भागीदारी पर जोर दिया। 11 सितंबर (बुधवार) को अपने भाषण में उन्होंने कहा कि ‘सेमीकंडक्टर संकट का सामना करने पर दुनिया भारत पर भरोसा कर सकती है।’ उन्होंने इसे भारत के लिए सही समय बताया और कहा कि भारत चिप्स (सेमीकंडक्टर चिप्स) का एक बड़ा उपभोक्ता है और सेमीकंडक्टर सिर्फ एक तकनीक नहीं बल्कि उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं को पूरा करने का एक साधन भी है।

पीएम मोदी के भाषण के बाद शेयरों में देखी गई तेजी 

प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण के बाद भारतीय शेयर बाजार में सेमीकंडक्टर कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और एसपीईएल सेमीकंडक्टर के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। दोनों ने अपनी ऊपरी सीमा 5% पर लॉक कर दी। इनके अलावा कई अन्य शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है। सेमीकंडक्टर कंपनियों सीजी पावर, एएसएम टेक्नोलॉजीज और मोस्चिप टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 2.5 से 4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। 

हत्यारिन मुस्कान और SHO का आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल, पुलिस की जांच में हुआ ऐसा खुलासा, सौरभ की आत्मा भी रह गई हैरान

Semicon india 2024

भारतीय सिखों को लेकर जारी इस रिपोर्ट ने राहुल गांधी की खोली पोल, उनका बयान निकला झूठा

सेमीकंडक्टर उद्योग पर आधारित सेलेबस किए जाएंगे तैयार 

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सरकार चिप उद्योग के विकास के लिए 360 डिग्री दृष्टिकोण अपना रही है। इसका उद्देश्य भारत में सेमीकंडक्टर का उत्पादन बढ़ाना है। इसके साथ ही आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार अगले 10 वर्षों में 85,000 इंजीनियरों और तकनीशियनों की एक मजबूत प्रतिभा विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग पर केंद्रित पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए 113 विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अनुसंधान संगठनों के साथ साझेदारी की गई है। इस डिजाइन इकोसिस्टम के विकास से आने वाले वर्षों में कम से कम 3 या 4 बड़े उत्पाद तैयार होने की संभावना है।

10 सितंबर (मंगलवार) को प्रधानमंत्री ने सेमीकंडक्टर उद्योग के अधिकारियों के साथ एक गोलमेज बैठक की थी। जिसमें अधिकारियों ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र के लिए भारत की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग का केंद्र अब भारत की ओर बढ़ रहा है और इस उद्योग के विकास के लिए देश में अनुकूल माहौल बनाया गया है।

Mamata Banerjee से मिलने को राजी हुए डॉक्टर्स, पहले कर दिया था इनकार, जानें क्या बातचीत होगी?

Tags:

Business NewsIndia newsShare marketइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue