India News (इंडिया न्यूज़), Shahnawaz Hussain: पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन हार्ट अटैक आने के कारण आनन-फानन में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि डॉक्टरों की ओर से अभी भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
- डॉक्टर ने पूरी तरह रेस्ट की दी थी सलाह
- डॉक्टर जलील पार्कर रख रहें नज़र
ICU में हुए शिफ्ट
मिली जानकारी के मुताबिक शाहनवाज हुसैन को शाम साढ़े चार बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद से उनका इलाज प्रसिद्ध डॉक्टर जलील पार्कर की निगरानी में की जा रही है। ख़बर यह भी है कि शाहनवाज हुसैन एंजियोप्लास्टी करने के बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं डॉक्टरों की एक खास टीम उनके हालत पर नजर बनाए हुए हैं।
दिल्ली एम्स में हुए थें भर्ती
बता दें कि शाहनवाज हुसैन को लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ रही थी। जिसके कारण उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद पूरी तरह रेस्ट करने की सलाह दी थी। जिसके बाद भी शाहनवाज हुसैन लगातार एक्टिव थें। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने भागलपुर का दौरा किया था। शाहनवाज हुसैन का नाम सबसे कम उम्र में केंद्र सरकार में मंत्री बनने की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने बिहार में उद्योग मंत्री का पद संभालते हुए उद्योग विभाग में क्रांति लाने का काम किया। शाहनवाज हुसैन फिलहाल बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं।
Also Read:
- भारत से नमस्ते” के बोल के साथ संबोधन का किया शुरुआत, संयुक्त राष्ट्र महासभा में गरजे जयशंकर
- एनडीए की तैयारी मस्त इंडिया गठबंधन अभी भी व्यस्त, चेहरे नए सवाल वहीं विपक्ष का पीएम चेहरा कौन?
- मंदिर कॉरिडोर मामले में कोर्ट की सख्ती, कहा- मंदिर प्रबंधन को पूजा अधिकार में सरकार का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं