होम / 2 घंटे में 30 फायर, 3 पुलिसकर्मी घायल, आखिर क्यों कानपुर में शेयर कारोबारी हुआ आपे से बाहर, जानें क्या है माजरा?

2 घंटे में 30 फायर, 3 पुलिसकर्मी घायल, आखिर क्यों कानपुर में शेयर कारोबारी हुआ आपे से बाहर, जानें क्या है माजरा?

Naresh Kumar • LAST UPDATED : June 19, 2022, 6:56 pm IST

इंडिया न्यूज, Kanpur News। Firing In Kanpur : रविवार को कानपुर के श्याम नगर में एक शेयर कारोबारी के द्वारा 2 घंटे फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मची गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन कारोबारी ने पुलिस की भी बात नहीं मानी और एक के बाद एक 30 गोलियां चला दी। इस घटना के दौरान 3 पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना मिली है।

बता दें कि सूचना मिलते ही मौके पर शेयर कारोबारी को समझाने के लिए पुलिस भी पहुंच गई थी। लेकिन कारोबारी ने पुलिस की बात न मानते हुए पुलिस पर भी फायर किए। जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 2 घंटे बाद पुलिस ने घर में घुसकर आरोपी को काबू में किया।

यह है मामला…

बताया जा रहा है कि कानपुर के श्याम नगर निवासी शेयर कारोबारी राजकुमार दुबे का अपने बेटे सिद्धार्थ के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। राजकुमार ने गस्से में आकर मोहल्ले में फायरिंग शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कारोबारी ने पुलिस पर भी फायर किए।

पुलिस को पहननी पड़ी बुलेट प्रूफ जैकेट

जब कारोबारी ने फायरिंग करना बंद नहीं किया तो पुलिस को भी बुलेट प्रूफ जैकेटें मंगवानी पड़ी। इसके बाद इलाके को आसपास से कवर किया। पुलिस ने आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना और पुलिस पर फायर करता रहा। इस दौरान पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए और 3 पुलिस कर्मचारी भी घायल हो गए। दो घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए भेज दिया है : डीसीपी

डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि राजकुमार का अपने बेटे सिद्धार्थ के साथ बहू को लेकर कुछ झगड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस ने जब उसे समझाने और आत्मसर्म्पण करने के लिए कहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। उसने लाइसेंसी दोनाली बंदूक से लगभग 2 घंटे में 30 फायर किए। इस फायरिंग में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उसे मेडिकल के लिए ले जाया गया है।

आरोपी राजकुमार के छोटे बेटे ने बताया कि हम लोग दूसरे मकान में रहते हैं। पापा और भाई के बीच विवाद हो गया, इसी के बाद उन्होंने फायरिंग की। पुलिस जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़े : तीनों सेनाओं ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दिए सख्त निर्देश, कहा-वापस नहीं होगी योजना, बताया-4 साल बाद क्या कर सकेंगे अग्निवीर

ये भी पढ़े : सैलरी के अलावा एक करोड़ का बीमा, कैंटीन, मेडिकल समेत मिलेंगी कई सुविधाएं, वायुसेना ने जारी की डिटेल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.