Hindi News / Indianews / Shashi Tharoor Ego Has Reduced Said Shashi Tharoor On Indias Defeat Against Zimbabwe

Shashi Tharoor: अहंकार कम हो गया है.., भारत को जिम्बाब्वे से मिली हार पर बोले शशि थरूर

Shashi Tharoor: अहंकार कम हो गया है.., भारत को जिम्बाब्वे से मिली हार पर बोले शशि थरूर Shashi Tharoor: Ego has reduced..., said Shashi Tharoor on India's defeat against Zimbabwe

BY: Shalu Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Shashi Tharoor: भारत के वर्ल्ड कप की खुशी हर तरफ मनाई जा रही है और सोशल मीडिया पर अभी तक इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि कल के मुकाबले में भारत को जिम्बाब्वे से मिली हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच शशि थरूर का बयान आया है जिसमें वो कल के मुकाबले में मिली हार का विरोध कर रहे हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

क्या होते है Burnout के लक्षण? अगर ऑफिस में आप भी अनुभव करें ये चीजें तो हो जाएं सावधान

एक बार फिर शर्मसार हुई इंसानियत, अपनी इज्जत बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदी महिला, फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश

Shashi Tharoor

भारत को मिली जिम्बाब्वे से हार

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, कि मुंबई में भारत की टी20 विश्व कप जीत का जश्न अभी थमा नहीं है, इस बीच हम हरारे में हैं, एक छोटी सी टीम जिम्बाब्वे से हार रहे हैं। बीसीसीआई को हर चीज को इतने हल्के में लेने की यही सजा मिलनी चाहिए थी। थरूर ने आगे लिखा, चाहे 4 जून हो या 6 जुलाई, अहंकार कम हो गया है। अच्छा खेला, जिम्बाब्वे।

अगर किसी टीम को भारत कहा जाता है तो उसे लेबल के योग्य होना चाहिए। यह भारत ए का सर्वश्रेष्ठ था। अगर संजू, जायसवाल, चहल, दुबे, स्काई, पंत, हार्दिक, कुलदीप, सिराज, बुमराह और अर्शदीप इस हफ्ते उपलब्ध नहीं होते, तो दौरा स्थगित कर देना चाहिए था। इन मैचों को दिए गए अंतरराष्ट्रीय दर्जे को सही ठहराने के लिए कम से कम आधे खिलाड़ी वहां होने चाहिए थे। मेरा यही मतलब है।

शशि थरुर ने किया ट्वीट

उन्होंने आगे लिखा कि मेरी निराशा इसलिए नहीं है कि हम हार गए, बल्कि इसलिए है कि हमने पर्याप्त आत्म-सम्मान नहीं दिखाया। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे ने हरारे में भारत को 13 रनों से हरा दिया। इस मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। बता दें कि साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की यह पहली हार थी। इससे पहले भारतीय टीम ने सभी सीरीज और वर्ल्ड कप के मैच जीते थे। जिम्बाब्वे की टीम ने अब लगातार 12 मैच जीतने का सिलसिला तोड़ दिया है।

Top 10 Richest Indian Cricketers: ये हैं टीम इंडिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, विराट, कोहली और धोनी में पहले स्थान पर कौन?

Tags:

India newsINDIAN TEAMlatest india newsnews indiaShashi Tharoorइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue