संबंधित खबरें
RTO New Rules: गाड़ी चलाने वालों के लिए आया अब नया नियम, गाड़ी होगी सीज, लाइसेंस होगा रद्द, 5 साल के लिए जेल वाला क्या है ये नियम?
Rahul Gandhi के चक्कर में ये क्या कर गए तेजस्वी यादव, दिल्ली चुनाव से पहले लटक गए RJD नेताओं के मुंह? मच गई हलचल
एक बटन में चीन-पाकिस्तान को निपटाएगा भारत, बन गई भयंकर रेंज वाली Missile, खूबियां सुन कांप गए 'शैतान पड़ोसी'
अपने इकलौते बेटे को चाह कर भी क्यों राजनीति में नहीं ला पाए Nitish Kumar? बिहार के सीएम के पुत्र की कहानी जान रह जाएंगे हैरान
अपनी बुजुर्ग मां को बोरे में भरकर…रूह कंपा देगी राक्षस बेटे की करतूत, महिला के शरीर पर मिले दिल दहलाने वाले सबूत
गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये, 500 रुपये एलपीजी सब्सिडी: दिल्ली के लिए भाजपा का वादा
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट ने 2012 के शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को आज जमानत दे दी। इंद्राणी मुखर्जी सीबीआई की विशेष अदालत की न्यायिक हिरासत में थी। उसने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। गौरतलब है कि इंद्राणी मुखर्जी को इससे पहले बाम्बे हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। बता दें कि शीना बोरा इंद्राणी मुखर्जी की बेटी थी। वह उसके पहले पति की संतान थी और दोनों के बीच अच्छे संबंध नहीं थे जिसके कारण अक्सर विवाद होता रहता था।
इंद्राणी मुखर्जी ने शीना बोरा को ठिकाने लगाने के लिए अपने ड्राइवर श्याम राय के साथ इसकी साजिश रची थी। श्याम राय के अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी शीना बोरा की हत्या करने में मदद ली थी। दो मई 2012 को उसने शीना बोरा को महाराष्टÑ की राजधानी मुंबई के बांद्रा में मिलने के लिए बुलाया था।
इसके बाद उसे इंद्राणी ने कार में बैठाया। इसके बाद कार में ही शीना बोरा का गला दबाकर हत्या कर दी थी। इंद्राणी ने ड्राइवर को शीना बोरा का शव ठिकाने लगाने को कहा था। इसके बाद ड्राइवर मुंबई से 100 किलोमीटर दूर रायगढ़ के जंगल में शव को लेकर पहुंचा। उसने पहले तो शव जलाने का प्रयास किया। बाद उसने यह फैसला बदल लिया और शव को दफना दिया।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) 2012 से मामले की जांच कर रही है। इंद्राणी मुखर्जी का अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या करने के आरोप में 24 अप्रैल 2012 को ट्रायल चला था। इसके बाद मुंबई की खार पुलिस ने उन्हें 25 अगस्त 2015 को गिरफ्तार किया। सितंबर 2015 से इंद्राणी मुखर्जी मुंबई की भायखला महिला कारागार में बंद है। उसके ऊपर आरोप था कि उन्होंने मुंबई के बांद्रा में अपनी बेटी शीना बोरा को गला दबाकर मार डाला था। इसके बाद शव को रायगढ़ जिले में दफना दिया था। जांच एजेंसियों ने दावा किया था कि रायगढ़ के जंगल में शीना बोरा के अवशेष भी मिले हैं।
बाम्बे हाईकोर्ट ने जमानत से पहले सीबीआई की विशेष अदालत ने भी इंद्राणी मुखर्जी को को जमानत देने से कई बार इनकार कर दिया था। उस पर आरोप है कि उन्होंने शीना बोरा की गला दबाकर हत्या की थी। उसके बाद उसके इशारे पर ही शव को रायगढ़ जिले के एक जंगल में ठिकाने लगाने का निर्णय लिया गया।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.