India News(इंडिया न्यूज),Shekhar Suman Joins BJP: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन इन दिनों अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसके बाद बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि अभिनेता शेखर सुमन ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि शेखर सुमन ने साल 2009 में पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं।
#WATCH | Actor Shekhar Suman joins BJP at the party headquarters in Delhi pic.twitter.com/Y1izO3Fp6X
![]()
Sekhar Suman
— ANI (@ANI) May 7, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि शेखर सुमन ने साल 2009 में पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं।दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में विनोद तावड़े की मौजूदगी में शेखर सुमन ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं शेखर सुमन ने ऐसे समय में बीजेपी ज्वाइन की है।
बता दें कि शेखर सुमन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई सीरीज हीरामंडी की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. ये सीरीज इसी महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। वहीं हीरामंडी में शेखर सुमन की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है. खास बात ये है कि इस सीरीज में शेखर सुमन के साथ उनके बेटे अध्य्यन सुमन भी नजर आए हैं। उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, फरीदा जलाल और फरदीन खान अहम किरदार निभाते नजर आए हैं।