ADVERTISEMENT
होम / देश / Shillong Air Fare: नॉर्थ-ईस्ट राज्यों का हवाई सफर विदेश जाने से भी महंगा, जानें कितना हुआ किराया

Shillong Air Fare: नॉर्थ-ईस्ट राज्यों का हवाई सफर विदेश जाने से भी महंगा, जानें कितना हुआ किराया

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : November 24, 2023, 8:09 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Shillong Air Fare: नॉर्थ-ईस्ट राज्यों का हवाई सफर विदेश जाने से भी महंगा, जानें कितना हुआ किराया

Shillong Air Fare

India News(इंडिया न्यूज), Shillong Air Fare: भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में जाना इस वक्त विदेश में जाने से भी ज्यादा महंगा पड़ रहा है। दरअसल, हवाई सफर में इस वक्त किराया धड़ले से बड़ा है। जिसका असर अब चौतफा देखा जा रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों में होटल से लेकर ट्रेवल सेक्टर तक इसका असर देखने को मिल रहा है।

अगर को राजधानी दिल्ली से मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग जाना चाहते हैं तो ये दिल्ली से बैंकॉक जाने से ज्यादा महंगा पड़ने वाला है। देश में नॉर्थ-ईस्ट के कई डेस्टिनेशन के लिए घरेलू हवाई किराए थाइलैंड के हवाई किराए की तुलना में महंगे होने पर ट्रेवल एजेंसियों और होटल मालिकों ने दुख जताया है। उन्होंने इस मामले में सरकार से कदम उठाने का को कहा है।

जानें कितना हुआ किराया

आपको बता दें कि ट्रेवल एजेंटों ने कहा है कि दिसंबर की शुरुआत से दिल्ली से बैंकॉक का हवाई किराया (एकतरफ़ा) 11,470 रुपये हो चुका है। वहीं दिल्ली से शिलॉन्ग का हवाई किराया लगभग 14,974 रुपये का है। इसका अर्थ है कि देश के किसी राज्य में जाना विदेश जाने से महंगा है। बता दें कि मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग एक टूरिस्ट प्लेस है और यहां देश के कई राज्यों से सैलानी घूमने के लिए आते हैं।

क्या बोले टूरिज्म इंडस्ट्री के लोग

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन बाजार के दौरान B2B मीटिंग में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। नॉर्थ ईस्ट राज्यों में टूरिज्म इंडस्ट्री के लोगों ने कहा, “दिल्ली या मुंबई से बैंकॉक का हवाई किराया शिलॉन्ग या अगरतला या किसी दूसरे राज्य की राजधानी की तुलना में सस्ता है।”

ये भी पढ़े

SHARE

Tags:

Bangkok

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT