Hindi News / Indianews / Shraddha Murder Case Friend Made A Big Disclosure In Shraddha Walker Murder Case Said Shraddha Told Him That Aftab Will Kill Me

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, कहा-श्रद्धा ने उससे कहा था मुझे आफताब मार डालेगा

महाराष्ट्र की रहने वाली श्रद्धा वॉकर के एक करीबी मित्र ने श्रद्धा कि मौत के पीछे ‘बड़ी साजिश’ होने की आशंका जताई है, वहीं एक अन्य दोस्त ने दावा किया कि उसने एक बार संदेह जताया था कि आफताब पूनावाला उसकी हत्या कर सकता है। ‘मुझे आफताब मार डालेगा’ आफताब को दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

महाराष्ट्र की रहने वाली श्रद्धा वॉकर के एक करीबी मित्र ने श्रद्धा कि मौत के पीछे ‘बड़ी साजिश’ होने की आशंका जताई है, वहीं एक अन्य दोस्त ने दावा किया कि उसने एक बार संदेह जताया था कि आफताब पूनावाला उसकी हत्या कर सकता है।

‘मुझे आफताब मार डालेगा’

आफताब को दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वॉकर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है पालघर जिले के वसई शहर में मानिकपुर पुलिस के अनुसार, मास मीडिया में स्नातक श्रद्धा वॉकर मुंबई के मलाड इलाके के एक कॉल सेंटर में काम करती थी वो 2019 में डेटिंग ऐप बम्बल के माध्यम से आफताब से मिली थी श्रद्धा वॉलकर के एक दोस्त ने दावा किया, ‘जब वो मुंबई के पास वसई शहर में रह रही थी, तब एक बार उसने मुझे मैसेज किया और मुझसे आ कर उसे ले जाने को कहा उसने कहा था कि अगर वह वहां रही तो उसे आफताब मार डालेगा, इसके बाद कुछ दोस्तों ने आफताब के पास जा कर उसे समझाया था।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

दोस्त बोले- हम आफताब के खिलाफ पुलिस से संपर्क करने जा रहे थे

दोस्त ने कहा तब हम आफताब के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट करने जा रहे थे, लेकिन श्रद्धा ने हमें उस समय रोक दिया मेरी और श्रद्धा की बातचीत जुलाई में उसके ही मोबाइल फोन पर टेक्स्ट मैसेज के जरिये हुई थी इसके बाद मैं श्रद्धा से संपर्क नहीं कर पाया मुझे उसके बारे में चिंता होने लगी थी। तब मैनें श्रद्धा के परिवार वालों से इस बारे में बात की श्रद्धा मेरे किसी भी मैसेज का जवाब नहीं दे रही थी और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था तब मैनें अन्य दोस्तों से श्रद्धा के बारे में पूछा कोई जानकारी न मिलने पर मैनें श्रद्धा के भाई से कहा कि अब पुलिस से संपर्क करना उचित होगा।

ये भी पढ़े- Shraddha Murder Case: दो दिन तक करता रहा शव के टुकड़े, फ्लैट में एक और लड़की का भी था आना-जाना

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue