Hindi News / Indianews / Shraddha Murder Case Public Anger Erupted For Shraddha Attack On Vehicle Carrying Aftab With Sword

Shraddha Murder Case: श्रद्धा के लिए जनता का फुटा गुस्सा,आफताब को ले जा रही गाड़ी पर तलवार से किया हमला

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की गाड़ी पर सोमवार (28 नवंबर) को दिल्ली के रोहिणी में हमला हुआ है पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद एफएसएल टीम आफताब को लेकर बाहर निकली थी तभी कुछ लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और गाड़ी पर हमला कर डाला इन लोगों के हाथों में तलवारें थी और […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की गाड़ी पर सोमवार (28 नवंबर) को दिल्ली के रोहिणी में हमला हुआ है पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद एफएसएल टीम आफताब को लेकर बाहर निकली थी तभी कुछ लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और गाड़ी पर हमला कर डाला इन लोगों के हाथों में तलवारें थी और ये आफताब को मारने की बात कह रहे थे हमला होने पर एक पुलिसकर्मी वैन से बाहर आया और इन लोगों पर बंदूक तान दी।

‘उसको दो मिनट बाहर निकालो मार देंगे’

गुस्से में भीड़ ने पुलिस वैन पर पत्थरबाजी भी की है हमला करने वाले शख्स ने बोला कि उसको दो मिनट बाहर निकालो बस मार दूंगा आफताब की गाड़ी पर हमला करने वाले कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हमलावरों ने हिंदू सेना के कार्यकर्ता होने की बात कही है।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद हुआ आफताब की गाड़ी पर हमला

आफताब का रोहिणी के एफएसएल में पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा था जिसके बाद पुलिस टीम उसे लेकर वापस जा रही थी इससे पहले FSL सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा था कि एक्सपर्ट की टीम पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है और जल्द ही आज के सेशन पूरे हो जाएंगे अगर आवश्यकता हुई तो कल भी आफताब को इस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म होने के बाद नार्को टेस्ट की शरुआत की जाएगी।

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue