Hindi News / Indianews / Shraddha Murder Case Shraddha Was Killed In An Argument Shraddhas Phone Was Thrown In The River

Shraddha Murder Case: कहासुनी में हुई थी श्रद्धा की हत्या, नदी में फेंका श्रद्धा का फोन

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को झनझोड़ दिया है इस मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं पुलिस के अनुसार आफताब  ने श्रद्धा को बहस के बाद गुस्से में मार डाला था लेकिन और फिर शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया था दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी इलाके में […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को झनझोड़ दिया है इस मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं पुलिस के अनुसार आफताब  ने श्रद्धा को बहस के बाद गुस्से में मार डाला था लेकिन और फिर शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया था दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी इलाके में एक किराए का फ्लैट लेने के तीन दिन बाद दोनों के बीच बहस हुई थी जिसके बाद आफताब ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

पुलिस के अनरसार दोनों के बीच की कहासुनी मारपीट में बदल गई आफताब के खुलासे के मुताबिक उसने गुस्से में आकर पीड़िता को बिस्तर पर पटक दिया उसकी छाती पर बैठ गया और बिना किसी पूर्व योजना के गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी आरोपी को संदेह था कि श्रद्धा का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध था।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

आफताब-श्रद्धा.

श्रद्धा के फोन को नदी में फेंका

पुलिस ने कहा कि आफताब ने उन्हें बताया कि उसने रसोई, बाथरूम, फर्श और फ्रिज को साफ करने के लिए हाइपोक्लोरस तेजाब और फर्श की सफाई करने वाले रसायनों का इस्तेमाल किया लेकिन जांचकर्ताओं को रसोई से खून के निशान मिले हैं जांचकर्ताओं ने कहा कि पूनावाला ने उन्हें बताया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसने उसका फोन चालू रखा और उसके दोस्तों को मैसेज भेजने के लिए उसके इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करता रहा 31 मई के बाद, उसने श्रद्धा का फोन बंद कर दिया और मुंबई जाते समय उसे एक नदी में फेंक दिया मुंबई से लौट आने के बाद उसने गुरुग्राम में एक कॉल सेंटर में काम करना शुरू किया था।

श्रद्धा की हत्या के बाद बनाई योजना

पुलिस ने कहा कि हत्या के बाद आरोपी ने जो कुछ भी किया जैसे शरीर को काटना, आधी रात के बाद टुकड़ों का निपटान करना और श्रद्धा के सोशल मीडिया अकाउंट को एक्टिव रखना, ये सब योजना बनाकर किया गया था पूनावाला के खुलासे का हवाला देते हुए एक जांचकर्ता ने कहा कि हमारे पास ये मानने के कारण हैं कि आफताब ने गुस्से में वॉकर को मार डाला उसने दावा किया कि वह हत्या के बाद घबरा गया था इसके बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के तरीकों की योजना बनाने में पूरी रात बिताई उसने डेक्सटर सहित टीवी शो में देखी गई सभी चीजों को याद किया और उन्हें इस्तेमाल करने का फैसला किया।

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue