श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस हफ्तेभर से महरौली का जंगल छानबीन कर रही है छानबीन के दौरान पुलिस को जंगल से कुछ हड्डियां मिली हैं इनमें जांघ की हड्डी कलाई और कोहनी के बीच की हड्डी और नी कैप (घुटने की हड्डी) बताई जा रही हैं।
पुलिस को बरामद हुई हड्डियों पर किसी धारदार हथियार से काटे जाने के निशान भी मिले हैं ऐसा मालूम होता है कि जैसे हड्डियों को काटने और तोड़ने की कोशिश की गई हो पुलिस को मिली हड्डियों की जांच अभी होना बाकी है।
Charges on Aftaab
रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस के हाथ अब तक श्रद्धा के शरीर के 13 टुकड़े लगे हैं, दिल्ली की टीमें सबूत जुटाने के लिए महाराष्ट्र, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश भी गई हैं पुलिस को डीएलएफ फेस-3 इलाके के जंगल से कुछ सुराग बरामद हुए हैं शुक्रवार 18 नवंबर को पुलिस को एक काली पॉलिथीन में कुछ ले जाते हुए देखा गया था पुलिस ने इस बारे में कुछ साफ नहीं किया है लेकिन आशंका है कि पुलिस को वहां से कुछ बॉडी पार्ट्स मिले होंगे।
आरोपी आफताब के महरौली वाले फ्लैट से पुलिस को एक धारदार हथियार मिलने की भी बात सामने आई है पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें एक शख्स सुबह-सुबह एक बैग लिए कहीं जाता दिख रहा है फुटेज में दिख रहे शख्स के आरोपी आफताब होने की आशंका जताई जा रही है लेकिन अभी यह सिद्ध नही हो पाया है।