Hindi News / Indianews / Shraddha Murder Case Which Bones Of Shraddha Were Found By The Police Cut Marks Found With Sharp Weapons

Shraddha Murder Case: पुलिस को मिलीं श्रद्धा की कौन-कौन सी हड्डियां? धारदार हथियार से काटे जाने के मिले चिन्ह

श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस हफ्तेभर से महरौली का जंगल छानबीन कर रही है छानबीन के दौरान पुलिस को जंगल से कुछ हड्डियां मिली हैं इनमें जांघ की हड्डी कलाई और कोहनी के बीच की हड्डी और नी कैप (घुटने की हड्डी) बताई जा रही हैं। पुलिस को बरामद हुई हड्डियों […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस हफ्तेभर से महरौली का जंगल छानबीन कर रही है छानबीन के दौरान पुलिस को जंगल से कुछ हड्डियां मिली हैं इनमें जांघ की हड्डी कलाई और कोहनी के बीच की हड्डी और नी कैप (घुटने की हड्डी) बताई जा रही हैं।

पुलिस को बरामद हुई हड्डियों पर किसी धारदार हथियार से काटे जाने के निशान भी मिले हैं ऐसा मालूम होता है कि जैसे हड्डियों को काटने और तोड़ने की कोशिश की गई हो पुलिस को मिली हड्डियों की जांच अभी होना बाकी है।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

Charges on Aftaab

पुलिस के हाथ लगे ये सुराग

रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस के हाथ अब तक श्रद्धा के शरीर के 13 टुकड़े लगे हैं, दिल्ली की टीमें सबूत जुटाने के लिए महाराष्ट्र, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश भी गई हैं पुलिस को डीएलएफ फेस-3 इलाके के जंगल से कुछ सुराग बरामद हुए हैं शुक्रवार 18 नवंबर को पुलिस को एक काली पॉलिथीन में कुछ ले जाते हुए देखा गया था पुलिस ने इस बारे में कुछ साफ नहीं किया है लेकिन आशंका है कि पुलिस को वहां से कुछ बॉडी पार्ट्स मिले होंगे।

आफताब के फ्लैट मिला एक धारदार हथियार 

आरोपी आफताब के महरौली वाले फ्लैट से पुलिस को एक धारदार हथियार मिलने की भी बात सामने आई है पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें एक शख्स सुबह-सुबह एक बैग लिए कहीं जाता दिख रहा है फुटेज में दिख रहे शख्स के आरोपी आफताब होने की आशंका जताई जा रही है लेकिन अभी यह सिद्ध नही हो पाया है।

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue