इंडिया न्यूज़, Sidhu Moose Wala Latest Update : सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में एक बड़ा अपडेट निकल कर सामने आ रहा है, आपको बता दें सिद्धू मूसेवाला के पिता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक चिठ्ठी लिखी है जिसमे कहा गया है कि इस हत्या की सीबीआई जांच होनी चाहिए । इससे पहले पुलिस ने इस मामले में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान पर सदर थाना मानसा में FIR दर्ज की है।
पिता ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा था कि उनके बेटे सिद्धू को कई गैंगस्टर फिरौती के लिए फ़ोन पर धमकियां भेजते थे। गैंगस्टर लॉरेन्स बिशनोई गैंग ने भी उसे कई बार धमकियां भेजी थी जिसके चलते उन्होंने ने एक बुलेटप्रूफ़ फ़ॉरचूनर कार भी रखी हुई थी ।
कल शाम हुई थी गोलियां मारकर हत्या
आपको बता दें लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की कल शाम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। मानसा के गांव जवाहरके में उन पर फायरिंग की गई। इस फायरिंग में सिद्धू की मौत हो गई है। वहीं उनके 2 साथी बुरी तरह से घायल हुए थे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों को कम किया था।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली
मूसेवाला और उनके साथ दो और लोग ताबड़तोड़ गोलियों से घायल हो गए थे। आस पास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जो लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें लॉरेंस ने बहुत ही कम समय में नाम कमाया है। जानकारी के अनुसार, लॉरेंस जेल से ही अपनी गैंग को कंट्रोल कर रहा है। पुलिस को बड़े अधिकारियों को भी लॉरेंस के इस नेटवर्क के बारे में जानकारी है इसके बावजूद पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है।
ये भी पढ़ें : कौन है लारेंस बिश्नोई, जिसने करवाई सिद्धू मूसेवाला की हत्या
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला ने पंजाबी गानों से जीता करोड़ों लोगों का दिल, पंजाब विधानसभा चुनाव में आजमाया हाथ
ये भी पढ़ें : करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे सिद्धू मूसेवाला, महंगी गाड़ियों का था शौक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter Facebook