Sikh tourists create ruckus in Manikarna: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सिक्खों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सिक्खों द्वारा हुड़दंग मचाने की बात सामने आई है। खबर है कि कुछ सिक्खों ने यहां पत्थरबाजी की है साथ ही तलवारें भी लहराते हुए दिखे हैं। अब ये पूरी घटना सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हो रही है।
खबर के मुताबिक, इन हुडदंग करते सिक्खों ने मणिकर्ण गुरुद्वारा परिसर से लेकर राम मंदिर होते हुए बस स्टैंड तक हिंसा की। इन लोगों ने पत्थरबाजी कर कई लोगों के घरों के शीशे तोड़े, इतना ही नहीं जो भी लोग रास्ते में दिखे उनकी पिटाई तक कर डाली। इसके बाद यहां के लोग दहशत में हैं। हालांकि, पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद कार्रवाई की बात सामने आई है।
Manikaran Sahib viral video
आपको बता दें कि कथित तौर पर पंजाब के कुछ पर्यटकों द्वारा घरों पर पत्थर फेंके जाने और स्थानीय लोगों को पीटे जाने के वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं। इसको लेकर अब कुल्लू की एसपी साक्षी शर्मा ने अपने बयान में कहा कि संबंधित लोगों की जानकारी जुटा रहे हैं। बकौल शर्मा, स्थिति नियंत्रण में है और गुरुद्वारे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
खबर ये भी है कि इन दिनों लगातार कुल्लू में पर्यटकों की गुंडागर्दी के मामले सामने आ रहे हैं। इससे यहां के लोग और आने वाले पर्यटक भी भयभीत हैं। बता दें कि रविवार को मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर पर भी पर्यटकों की दबंगई देखने को मिली थी। यहां भी पंजाबी टूरिस्ट ने ग्रीन टैक्स देने से इंकार कर दिया था और हंगामा किया था।