Hindi News / Indianews / Silence Prevailed In The Wedding Hall In A Village In Haryana Bhiwani District This Silence Was Not After The Wedding But Because The Same Girls Wedding Procession Did Not Come Twice

दूल्हे का इंतजार कर रही थी दुल्हन, पिता ने कान में आकर कही ऐसी बात, सुनकर रो पड़ी लड़की, एक नहीं दो बार टूटा दुखों का पहाड़

Bhiwani Latest News: हरियाणा के भिवानी जिले के एक गांव में शादी के मंडप में सन्नाटा पसर गया। यह सन्नाटा शादी के बाद नहीं, बल्कि एक ही लड़की की बारात दो बार नहीं आने की वजह से है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bhiwani Latest News: हरियाणा के भिवानी जिले के एक गांव में शादी के मंडप में सन्नाटा पसर गया। यह सन्नाटा शादी के बाद नहीं, बल्कि एक ही लड़की की बारात दो बार नहीं आने की वजह से है। बताया जा रहा है कि इस गांव के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी रोहतक जिले के एक गांव के लड़के से तय की थी। लेकिन शादी के दिन बारात नहीं आई। लड़की के परिजनों की धड़कनें बढ़ गईं, तो उन्होंने लड़के के परिजनों से बात की। बात करने के बाद जो वजह सामने आई, उसने लड़की के पैरों तले जमीन खिसका दी। पता चला कि लड़का एचआईवी पॉजिटिव है। जिसके बाद लड़के के पिता ने लड़की के परिजनों से माफी मांगी और कहा कि उसका एक छोटा बेटा है, मैं उसकी शादी करवा दूंगा और वह आर्मी में नौकरी करता है।

सुनकर लड़की और परिजनों के चेहरे पर आ गयी खुशी

यह सुनकर लड़की और उसके परिजन खुश हो गए और अपना गुस्सा निकाल दिया। लड़की एक बार फिर बेसब्री से अपने दूल्हे का इंतजार करने लगी। लेकिन जब दूल्हा दूसरी बार भी बारात लेकर नहीं आया, तो वह दुखी हो गई। जिसके बाद उसके पिता ने जाकर उसे बताया कि अब वे दहेज मांग रहे हैं। यह सुनकर लड़की की हालत खराब हो गई। लड़की के पिता की मानें तो उन्होंने कहा कि उन्होंने हमारे साथ धोखा किया है। दरअसल, लड़के के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिता और जीजा ने लड़की के परिवार से माफी मांगी। जिसके बाद लड़की की शादी दूल्हे के छोटे भाई से करने पर सहमति बनी, लेकिन इसके बाद भी बारात नहीं आई। 

अगर पैसे UP-बिहार से चाहिए तो हिंदी का विरोध क्यों? स्टालिन को पवन कल्याण ने ऐसा सुनाया, कानों में वर्षों तक गूंजेगी आवाज

Bhiwani Latest News(लड़की पर एक बार नहीं दो बार टूटा दुखों का पहाड़)

अभिषेक साकुजा बिग क्रिकेट लीग के उद्घाटन सत्र में साउदर्न स्पार्टन्स के लिए खेलते आएंगे नजर

दहेज के तौर पर देने होंगे एक कार और 10 लाख रुपए

दुल्हन के पिता ने फिर लड़के के परिवार से बात की। इस बार कहा गया कि लड़का सेना में काम करता है। उसकी शादी में दहेज के तौर पर एक कार और 10 लाख रुपए नकद देने होंगे। तभी बारात आएगी। लड़की के पिता ऐसा करने में सक्षम नहीं थे, इसलिए उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पापा मुझे बचा लो…, ‘इंस्पेक्टर’ के फोन करते ही पिता भावुक हो गए, लड़की ने सारी बात साझा की। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि लड़की के पिता ने शिकायत की है कि लड़के के परिवार ने उनकी बेटी की शादी को लेकर दो बार धोखा दिया और बारात नहीं लाई। 

जांच अधिकारी ने कही ये बात

जांच अधिकारी एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि पहले तो दूल्हा एचआईवी पॉजिटिव था और फिर उसका छोटा भाई सेना में था, इसलिए दूल्हे ने दहेज में कार और 10 लाख रुपए की मांग की और बारात नहीं आई। जांच अधिकारी का कहना है कि दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए बुलाया गया है, लेकिन अभी तक कोई पक्ष नहीं आया है। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

‘काजू पिस्ता बादाम खिलाए फिर भी आपने मुझे वोट…’, BJP विधायक ने मुस्लिम शख्स की सहायता करने से किया इनकार, वीडियो वायरल होने के बाद मिली ये सजा

Tags:

Bhiwani latest newsBizarre NewsIndia newsindianewsodd newsOMG storystrange storyweird news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue