India News ( इंडिया न्यूज़ ), SLCM Test: रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO) ने सीक्रेटली इस वर्ष फरवरी में क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया। यह पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने वाला क्रूज़ मिसाइल (SLCM) है। इस पनडुब्बियों के टारपीडो (Torpedo ) ट्यूबों से लॉन्च किया जा सकता है। (SLCM) से जमीन पर हमला करने वाली निर्भय क्रूज मिसाइल के आधार पर तैयार किया गया है। अभी यह मिसाइल इन-प्रोसेस में है।
मिसाइल की मारक क्षमता 500 किलोमीटर
डीआरडीओ (DRDO) का यह टेस्ट काफी सीक्रेट था, दस महीने तक किसी को भनक तक नहीं लगाने दिया था। (ANI) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दुबई एयर शो में (DRDO) स्टॉल का पोस्टर शेयर किया था, जिसके बाद इसके बारे में पता चला । (ANI) के एक पोस्ट के मुताबिक, इस मिसाइल की मारक क्षमता 500 किलोमीटर है, और इसे भविष्य में बढ़ाया जा सकता है। परीक्षण के शुरुआत में इसने 402 किलोमीटर की दूरी पर अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा सकता हैं।
ये भी पढ़े:
- Israel-Hamas war: हमास की गिरफ्त में हैं 40 इजरायली बच्चे, IDF ने की तस्वीरें साझा कर कही ये बात
- Salmonella In US: अमेरिका में साल्मोनेला का कहर, जानें इसका संक्रमण कितना खतरनाक?