Sonia And Lalu Yadav Conversation
इंडिया न्यूज, पटना:
बिहार में जल्द ही दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी है। कांग्रेस और राजद के रिश्तों में कड़वाहट कम होने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मंगलवार को फोन पर बातचीत की है और कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
इससे पहले सोनिया गांधी ने दिल्ली में पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद लालू यादव से फोन पर बात की। लेनिक अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि दोनों के बीच क्या-क्या बातचीत हुई है।
Sonia And Lalu Yadav Conversation
24 अक्तूबर को लालू यादव ने कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर टिप्पणी की थी। इसके बाद से राजद और कांग्रेस में खींचतान बढ़ गई थी। कांग्रेस के कई नेता ने लालू यादव को दलित विरोधी करार दिया था। कांग्रेस ने लालू यादव से शब्द वापस लेने की मांग की थी। कांग्रेस नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी लालू यादव की टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी। एक बड़े नेता ने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर देश और बिहार के दलित समुदाय के सम्मान को ठेस पहुंचाई है।