संबंधित खबरें
सदन में उनका रौद्र रूप में आए सतीश महाना, मार्शल से कहा-अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंक…
Exclusive Interview: PM Modi के 10 सालों में कितना बदल गया भारत? MP Kartikeya Sharma ने बताया विदेशों में कैसे बढ़ी इंडिया की शान
80 लोगों को ले जा रही नाव हुई तबाह,पानी के अंदर अपनी सांसें गिनते रहे लोग, फिर…
दुबई भेजने का वादा कर ट्रैवल एजेंट ने भारत की हमीदा को पहुंचाया पाकिस्तान, 22 साल बाद अपने वतन लौटने पर यूं छलका दर्द, वीडियो देख रो पड़ेगे आप
दूसरे मर्द के साथ होटल के बंद कमरे में ये घिनौना काम कर रही थी पत्नी, पति ने पकड़ा रंगेहाथ, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
2014 के बाद से इन दो बिलों को भेजा गया JPC के पास, क्या है इसके पीछे की वजह?
India News (इंडिया न्यूज़), Sony Zee Deal: सोनी ग्रुप के भारतीय कारोबार की विलय योजना रद्द करने का मुख्य कारण वित्तीय शर्तें थीं। दरअसल, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने डील की वित्तीय शर्तों को पूरा नहीं किया। यह खबर इसलिए अहम है क्योंकि अब तक मीडिया रिपोर्ट्स में माना जा रहा था कि मर्ज की गई इकाई में जी एंटरटेनमेंट के सीईओ पुनित गोयनका के नेतृत्व को लेकर विवाद है। आपको बता दें कि 22 जनवरी को जापान के सोनी ग्रुप ने अपने भारतीय कारोबार को जी एंटरटेनमेंट के साथ विलय करने की योजना रद्द कर दी थी। यदि विलय योजना लागू होती है, तो नई इकाई का मूल्य 10 बिलियन डॉलर होगा।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने विलय को रद्द करने के लिए सोनी द्वारा ज़ी एंटरटेनमेंट को भेजे गए समाप्ति पत्र की समीक्षा की है। रॉयटर्स के मुताबिक, सोनी के नोटिस में कहा गया है कि ज़ी एंटरटेनमेंट नकदी उपलब्धता के संबंध में कुछ वित्तीय सीमाओं को पूरा करने के लिए व्यावसायिक रूप से उचित प्रयास करने में विफल रहा है। इस पर व्यावसायिक सोच की कमी का भी आरोप लगाया गया है। 62 पन्नों के नोटिस में सोनी ने कहा कि विलय समझौते के कई उल्लंघन सुधार योग्य नहीं हैं और चर्चा का कोई भी प्रयास महज औपचारिकता है। इसका मतलब यह है कि सुधारों के लिए जो भी चर्चाएं हो रही थीं, वे महज औपचारिकताएं थीं। सोनी के समाप्ति नोटिस में कहा गया है कि ज़ी द्वारा किए गए उल्लंघन ‘प्रक्रियात्मक या तकनीकी’ प्रकृति के नहीं थे। जानकारी के लिए बता दें कि ना तो सोनी और ना ही ज़ी एंटरटेनमेंट ने टर्मिनेशन नोटिस की बात सार्वजनिक की है।
आपको बता दें कि जी एंटरटेनमेंट ने टर्मिनेशन नोटिस में लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही जापानी कंपनी की 90 मिलियन डॉलर की टर्मिनेशन फीस की मांग को कानूनी तौर पर गलत करार दिया गया है। जी एंटरटेनमेंट के मुताबिक, ये टर्मिनेशन गलत इरादे से किया गया है। यह कानून के मुताबिक सही नहीं है।
आपको बता दें कि सोनी के विलय सौदे को रद्द करने के फैसले के खिलाफ ज़ी एंटरटेनमेंट ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में याचिका दायर की है। इसके अलावा, कंपनी ने समाप्ति शुल्क के रूप में सोनी के 90 मिलियन डॉलर (लगभग 748.5 करोड़ रुपये) के दावों को चुनौती देने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई भी शुरू की है। वहीं, जापानी कंपनी ने इस दावे को लेकर सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) से संपर्क किया है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.