India News (इंडिया न्यूज), Ramji Lal Suman On Rana Sanga : देश में इस वक्त औरंगजेब, बाबर और बाबर के वंशजों को लेकर जमकर बवाल चल रहा है। महाराष्ट्र के नागपुर में तो औरंगजेब मामले को लेकर हिंसा भड़क गई। इसमें दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसमें 40 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की शनिवार को मौत हो गई। लेकिन अभी भी ये मुद्दा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र के बाद अब संसद में इस मुद्दे को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है।
असल में यहां पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे पूरे देश में नया तूफान खड़े होने की आक्षंका है। रामजी लाल सुमन ने अपने बयान में राणा सांगा को गद्दार कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
Ramji Lal Suman On Rana Sanga : रामजी लाल सुमन राणा सांगा को लेकर दिया विवादित बयान
राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान राज्यसभा सांसद रामजी ने कहा कि अगर मुसलमान बाबर की औलद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। उन्होंने संसद में अपने बयान में कहा कि बाबर को भारत लाने वाला राणा सांगा था लेकिन उसकी आलोचना नहीं की जाती। उनके इस बयान के बाद राज्यसभा में हंगामा मच गया। हालांकि भाजपा सांसदों ने उनके इस बयान पर विरोध जताया।
धिक्कार है -तुष्टिकरण की सभी हदे पार करके सपा नेता “रामजी लाल सुमन” द्वारा संसद में “महान वीर राणा सांगा” को गद्दार कहना हमारे राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान है।
सपा को ऐसे शर्मनाक कृत्य पर पूरे देश से माफ़ी माँगनी चाहिए। pic.twitter.com/bX3ts71rsD
— Dr. Sanjeev Balyan (@drsanjeevbalyan) March 22, 2025
राज्यसभा सांसद रामजी ने कहा कि बीजेपी के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है। वो लोग हर बार इस बात को दोहराते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को नहीं, मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है। यहां का मुसलमान सूफी-संतों की परंपरा को अपना आदर्श मानता है। सपा सांसद ने कहा कि मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लेकर आया था।
उन्होंने सवाल किया कि मुसलमान बाबर की औलाद हैं, लेकिन तुम तो गद्दार राणा सांगा की औलाद हो हिंदुस्तान में तय हो जाए। बाबर की आलोचना हो तो राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं?