ADVERTISEMENT
होम / देश / Spicejet Layoffs: स्पाइसजेट के 1,400 कर्मचारियों की छंटनी, एयरलाइन ने कही ये बड़ी बात

Spicejet Layoffs: स्पाइसजेट के 1,400 कर्मचारियों की छंटनी, एयरलाइन ने कही ये बड़ी बात

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : February 12, 2024, 12:33 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Spicejet Layoffs: स्पाइसजेट के 1,400 कर्मचारियों की छंटनी, एयरलाइन ने कही ये बड़ी बात

Spicejet Layoffs

India News (इंडिया न्यूज़), Spicejet Layoffs: नकदी संकट से जूझ रही बजट एयरलाइन स्पाइसजेट लागत में कटौती और निवेशकों की रुचि बनाए रखने के लिए 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। रेलवे में वर्तमान में 9,000 कर्मचारी हैं और यह लगभग 30 स्टेशनों का संचालन करते हैं। इनमें से आठ विदेशी वाहक चालक दल और पायलटों के साथ वेट-लीज के लिए दिए गए हैं। साइनसजेट ने नौकरी में कटौती की पुष्टि की है। वहीं, कंपनी के प्रवक्ता ने भी कहा कि, ‘यह फैसला कंपनी की लागत कम करने के लिए लिया गया है।’

मामले की जानकारी रखने वाले एक विशेषज्ञ ने बताया कि, 60 करोड़ रुपये के वेतन बिल को देखते हुए कर्मचारियों की संख्या में कटौती जरूरी हो गई थी।

नहीं मिला अभी जनवरी का वेतन 

एक ब्लॉगर ने ड्रॉ पेपर जारी करते हुए कहा कि, “लोगों को कॉल आना शुरू हो चुका है। कई लोगों को अभी तक जनवरी की सैलरी नहीं मिली है। कई लोगों को अभी तक जनवरी की सैलरी नहीं मिली है।” बताया जा रहा है कि यह 2,200 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की प्रक्रिया में है। लेकिन पोर्टफोलियो का मानना है कि कुछ आवेदकों ने इसमें पैसा नहीं दिखाया है। हालांकि, कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, “फंडिंग में कोई देरी नहीं है और हम अपने समर्थकों को इकट्ठा करने और अपनी पहली सार्वजनिक घोषणाएं करने में अच्छी प्रगति कर रहे हैं।” घोषणा करेंगे. अधिकांश किशोरों ने इसमें मछली देखी है।

घरेलू बाजार में स्पाइसजेट कितनी हिस्सेदारी 

बता दें कि, साल 2019 में जब स्पाइसजेट अपने चरम पर थी, तब रेलवे के पास 118 पेटेंट और 16,000 कर्मचारियों का बेड़ा था। मार्केट सुपरमार्केट के मामले में यह रणनीतिक ताकत अकासा एयर है, जिसके पास 23 पासपोर्ट और 3,500 कर्मचारियों का बेड़ा है। घरेलू बाजार में इनकी हिस्सेदारी करीब 4 फीसदी है।

ये भी पढ़े-

Tags:

Business Diary Hindi NewsBusiness Diary News in Hindibusiness news in HindiIndia news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT