टॉस सुबह 9 बजे और मैच 9:30 बजे शुरू होगा
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Sports Test Series आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। Kanpur के ऐतिहासिक Green Park Stadium में यह मुकाबला होगा। मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे होगा और पहली गेंद सुबह 9:30 बजे डाली जाएगी।
टीम इंडिया यहां मैच जीतकर दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की जोरदार शुरुआत करना चाहेगी। न्यूजीलैंड के हाथों पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड में खेला गया खिताबी मुकाबला पूरी तरह से न्यूजीलैंड ने नाम रहा था। हालांकि अब चीजें और परिस्थितियां दोनों अलग हैं और भारतीय टीम के लिए मददगार भी हैं।
नए कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। ऐसे में टीम यहां (कानपुर) जरूर मैच जीतकर दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की जोरदार शुरुआत करना चाहेगी।
भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज शामिल हैं।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच को देखा जा सकता है। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।
न्यूजीलैंड एकादश में डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, रॉस टेलर, विल यंग, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), टॉम लैथम, मिशेल सेंटनर, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, नील वैगनर को जगह मिली है।
भारत-न्यूजीलैंड की टीमों ने साउथम्पटन में 18-23 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का ऐतिहासिक फाइनल मैच खेला गया जिसमें एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया है।
यह फाइनल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की सभी शृंखलाओं में सबसे अधिक देखा गया मुकाबला बन गया है। खुद International Cricket Council (ICC) ने इस बारे में जानकारी दी। आईसीसी के अनुसार यह टेस्ट मैच 18 से 23 जून के बीच खेला गया और 89 क्षेत्रों में इस मुकाबले का सीधा प्रसारण देखने वालों की कुल संख्या 13 करोड़ छह लाख तक पहुंची।
Also Read : BCCI Promotes Halal Trending on Twitter भारतीय खिलाड़ियों का डाइट चार्ट वायरल
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…