इंडिया न्यूज, लंदन:
Study Report एक अध्ययन में सामने आया है कि हवा में कोविड-19 का संचरण थोड़ी देर के लिए ही होता है, इसलिए ही हेल्थ एक्सर्ट्स सोशल डिस्टेंस व घर से बाहर होने पर मास्क पहनने पर शुरू से जोर दे रहे हैं।
यूनिवर्सिटी आफ ब्रिस्टल के एयरोसोल रिसर्च सेंटर की कोरोना के प्रकोप पर स्टडी करने के बाद जारी रिपार्ट में यह बात सामने आई है। स्टडी के प्रमुख Writer and Director of the Center Writer Professor Jonathan Reid ने कहा है कि कोरोना के हवा में आने के बाद इसकी किसी व्यक्ति को संक्रमित करने की क्षमता 20 मिनट के अंदर 90 फीसदी तक कम हो जाती है।
उनका कहना है कि हवा में आने (एयरबॉर्न) के पांच मिनट के अंदर कोरोना वायरस इसके संपर्क में आने वाले लोगों को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। स्डटी में सामने आए नतीजों से साफ है शारीरिक दूरी व मास्क पहनने से संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिल सकती है। (Study Report)
प्रोफेसर रीड ने कहा, मुझे लगता है, संक्रमण का जोखिम सबसे ज्यादा तब होता है जब आप किसी संक्रमित व्यक्ति के करीब होते हैं। उन्होंने कहा, जब आप किसी कोविड पॉजिटिव व्यक्ति से दूर जाते हैं, तो न केवल एयरोसोल का प्रभाव कम होता है, बल्कि वायरस की संक्रमण क्षमता भी घट जाती है क्योंकि वायरस समय के परिणाम स्वरूप अपनी संक्रमित करने की क्षमता खो देता है।
Also Read : Experts Views बूस्टर डोज से नहीं थमेगा ओमिक्रॉन
शोधकर्ताओं ने पाया है कि शुष्क हवा में कोरोना वायरस नम हवा की तुलना में तेजी से संक्रामकता खो देता है और ऐसे में इसकी संभावना बहुत कम होती है। जब यह 50 फीसदी से कम होता है (कई कार्यालयों में पाई जाने वाली अपेक्षाकृत शुष्क हवा के समान), तो वायरस पांच सेकेंड के भीतर अपनी लगभग आधी संक्रामकता खो देता है। जिसके बाद संक्रमण में गिरावट की दर धीमी और अधिक स्थिर हो जाती और अगले पांच मिनट में यह 19 फीसदी और कम हो जाती है।
90 फीसदी आर्द्रता पर (लगभग भाप या शॉवर कक्ष के बराबर) संक्रमण में गिरावट धीरे-धीरे होती है, और 52 फीसदी कण पांच मिनट के बाद भी संक्रामक बने रहते हैं, 20 मिनट के बाद यह लगभग 10 फीसदी तक गिर जाता है। जिसके बाद दोनों स्थिति (शुष्क और आर्द्रता) में कोई अंतर नहीं होता है यानी वायरस का संक्रमण हवा में पांच मिनट से 20 मिनट के भीतर कम हो जाता है। (Study Report)
Also Read : Omicron Threatens Everyone: कई देशों में ओमिक्रॉन बनता जा रहा डोमिनेंट वेरिएंट
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…