ADVERTISEMENT
होम / देश / Suchana Seth: सामने आया हत्यारी मां का बयान, बताया क्या हुआ था उस रात

Suchana Seth: सामने आया हत्यारी मां का बयान, बताया क्या हुआ था उस रात

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : January 10, 2024, 5:01 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Suchana Seth: सामने आया हत्यारी मां का बयान, बताया क्या हुआ था उस रात

Suchana Seth

India News, (इंडिया न्यूज), Suchana Seth: ममता को तार-तार कर देने वाली बेंगलुरु की इस घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। जिसमें एआई कंपनी की सीईओ सुचना सेठ ने अपने चार साल के बेटे का गला घोट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया था कि सुचना का अपने पति के साथ नहीं बनता था। दोनों का तालाक भी होने वाला था। बच्चे की कस्टडी को लेकर काफी चिंतित रहती थी। जसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।

जांचकर्ताओं ने क्या कहा 

जांचकर्ताओं द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सूचना अपने बेटे का तकिये से गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद संभ्वत: उन्होंने अपनी कलाई काट कर आत्महत्या करना चाहा। लेकिन इसके बाद भी वह बच गई। हांलाकि उनके हाथ काटने की वजह से खुन के धब्बे लग गए और वो मुश्किलों में घिर गईं। पुलिस ने सुचना सेठ को अपने हीं बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। कर्नाटक के एक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम से पता चला कि बच्चे की मौत दबाने की वजह से हुई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया 

शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. कुमार नाइक ने बताया कि ” बच्चे की गर्दन पर गला घोंटने के कोई निशान नहीं हैं। लेकिन नाक की नसों में सूजन देखी गई। जिसका मुख्य कारण गला घोंटने के कारण जमाव था। हो सकता है कि महिला ने बच्चे का गला घोंटने के लिए तकिया, कपड़ा या किसी अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया हो। हालांकि, शरीर पर संघर्ष या घाव का कोई निशान नहीं था। कठोर मोर्टिस के आधार पर, हमें लगता है कि मौत 36 घंटे पहले हुई होगी।’ पुलिस ने अनुमान लगाया कि महिला अपने बेटे को अपने पति से मिलवाना नहीं चाहती थी। हालांकि उन्हें कानून की तरफ से बाध्य किया गया था। जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।

आरोपी ने क्या कहा 

वहीं आरोपी सेठ ने दावा किया कि उसका बेटे को मारने का इरादा नहीं था। लेकिन उसकी अचानक मृत्यु हो गई। सेठ को मंगलवार को ट्रांजिट रिमांड पर गोवा लाया गया। गोवा पहुंचने पर, उसे मापुसा अदालत में पेश किया गया। जिसने उसे छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। वेंकट, जो कथित हत्या के समय इंडोनेशिया में थें उन्हें हिरियूर सरकारी अस्पताल में एक वकील के साथ देखा गया। जहां बच्चे के शव परीक्षण किया गया था। इस समय उन्होंने पत्रकारों से बात करने से इनकार कर दिया।

Also Read:

Tags:

GoaMindful AI LabSuchana Seth

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT