Hindi News / Indianews / Sukhbir Singh Badal Washed Utensils At The Golden Temple As Part Of The Religious Punishment Given By Sri Akal Takht Sahib

गोली चलने के बाद भी नहीं कटे सुखबीर सिंह बादल के पाप? सदमा झेलते हुए साफ करनी पड़ी जनता की जूठन

Attack On Sukhbir Singh Badal: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर 4 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर परिसर के में एक दहशतगर्द ने हमला कर दिया।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Attack On Sukhbir Singh Badal: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर 4 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर परिसर के में एक दहशतगर्द ने हमला कर दिया। इस हमले में बादल को गोली लगते लगते बची। जिसने उनको गोली मरने की कोशिश की उस आंतकी का नाम नारायण सिंह चौड़ा बताया जा रहा है। मौके पर ही सुरक्षाकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे धर दबोचा। दूसरी ओर श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से दी गई धार्मिक सजा के के तौर पर बादल ने स्वर्ण मंदिर में बर्तन धोए। इसके अलावाउनकी पत्नी सांसद हरसिमरत कौर बादल भी बर्तन धोते हुए नजर आईं।

पुलिस की आई प्रतिक्रिया

हमले पर एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी की प्रतिक्रिया आई जिसमें उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और पुलिस के साथ-साथ हम भी अपने स्रोतों के जरिए घटना की जांच करेंगे। गुरु राम दास ने सुखबीर सिंह बादल को बचाया है। घटना को लेकर शिअद नेता बलविंदर सिंह भुंडर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वाहे गुरु का  पवित्र स्थान है, वो हमारी रक्षा करते हैं। सेवा ऐसे ही जारी रहेगी।

महाराष्ट्र का CM तय! लेकिन नंबर 2 की लड़ाई में घमासान जारी, कौन मरेगा बाजी?

कैसे बची सुखबीर सिंह की जान

घटना पर एडीसीपी हरपाल सिंह ने कहा कि यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। सुखबीर सिंह बादल अच्छी तरह से कवर थे, इसलिए उनका बचाव हो  सका। पता चला है कि हमलावर नारायण सिंह चौरा कल भी वहाँ मौजूद था । लेकिन आज उसने सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने की कोशिश की पर नाकाम रहा। इस दौरान किसी को कोई हानी नहीं हुई।

2025 के शुरूआत में भूलकर भी इस एक चीज को ना लाएं घर, वरना उठाना पड़ सकता है बड़ा जोखिम, हो सकते हैं कंगाल!

कड़ी हुई बादल की सुरक्षा

अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सुखबीर सिंह बादल जो यहां सेवा कर रहे थे, उनके लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है, उसमें AIG लेवल के एक अधिकारी, 2 SP, 2 DSP और पौने 200 के करीब पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस की मुस्तैदी के कारण उसी वजह से ये वारदात असफल हुई। इसमें आतंकी को,  जिसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags:

Amritsar NewsAmritsar PoliceBalwinder Singh BhunderGolden TempleHarjinder Singh DhamiHarsimrat Kaur BadalindianewsInida newsNarayan Singh Chaudapunjab NewsShiromani Akali DalSukhbir Singh Badal
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue