संबंधित खबरें
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
लड़की के चक्कर में बेचारे बॉयफ्रेंड को मिली गंदी मौत…हत्यारों ने लाश के साथ बैठकर खाया खाना, कलेजा फाड़ देगा मुर्दे को ठिकाने लगाने का किस्सा
'इतना घटिया बाबा'…इस संत को जेल भेजने पर तुली हैं सपा सांसद प्रिया सरोज, ये पोस्ट देखकर हदें पार कर गया गुस्सा
डॉक्टर बिटिया के 'हैवान' ने जेल में दिखाए नखरे, उम्रकैद की सजा होते ही जेलर से कर दी ये डिमांड, सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
फाड़ डाला गर्भवती गाय का शरीर, पेट से बच्चा निकाल कर किया घिनौना काम, भारत के इस राज्य में हुआ कलियुग का भयानक पाप
India News (इंडिया न्यूज), Sushruta Awards Live: देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) का डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘मेडिकली स्पीकिंग’ (Medically Speaking) आज आठ फरवरी को देश में अपनी तरह का पहला हेल्थ कॉन्क्लेव ‘सुश्रुत अवॉर्ड्स’ (Sushutra Awards) आयोजित करने जा रहा है।
दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होने जा रहे इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य अंत्योदय और सेवाधारियों का सम्मान करना है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया इस कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि होंगे। सुबह दस बजे से होने जा रहे इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ‘न्यूजएक्स’ (NewsX) और ‘इंडिया न्यूज’ (India News) पर किया जाएगा। शल्य चिकित्सा के पितामह और ‘सुश्रुत संहिता’ के प्रणेता आचार्य महर्षि सुश्रुत के नाम पर इस अवार्ड का नाम रखा गया है।
Sushruta Awards Live: आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कभी टोकन में नहीं सोचा है मोदी जी हमेशा टोटल में सोचते हैं। इसका बेस्ट एग्जांपल हमारा हेल्थ सेक्टर है। उन्होंने कहा कि पहले तो मंत्री के चेंबर में जाकर कोई सांसद या तो कोई विधायक जी कहते थे कि हमारे यहां उसे अस्पताल खोल दो उसके यहां अस्पताल खुल जाता था। क्योंकि पॉलिटिकल प्रेशर बढ़ जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा उसके लिए कार्य योजना उपलब्ध हो उसके लिए एक प्लान बना चाहिए और इसलिए मोदी जी ने हेल्थ को एक्सेसिबल बनाने के लिए प्रदेश में 160000 से अधिक 5000 पापुलेशन पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया है, जो हर 5000 पापुलेशन पर एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर है।
05: 00 AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने क्या कहा?
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने 10 साल में केवल इतना किया है हमारी शक्ति को पहचाने और आगे बढ़े। जो देश अपने इतिहास को भूल जाता है तो उसका भविष्य निश्चित नहीं होता है। आतित ही भविष्य के रास्ते को तय करता है हमें विकसित भारत बनाना है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रधानमंत्री मोदी के पांच प्राणों को दोहराया।
04: 50 AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने क्या कहा?
मंच पर मौजूद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हमने देश की विरासत को देखते हुए मेडिकल अस्पतालों में प्राचीन भारत के महान चिकित्साशास्त्री सुश्रुत का फोटो रखवाया। पहले वहां ग्रीस का एक भगवान का फोटो था। उन्होंने कहा कि सुश्रुत के जमाने में और आज जो मेडिकल इक्विपमेंट जो ऑपरेशन में उसे होते हैं उसकी डिजाइन देखो, सभी समान है। उन्होंने कहा हमारा देश संपदा का देश है ब्रेन पावर और हम में पावर की कभी कमी नहीं थी। दुनिया की कोई भी रिसर्च इंस्टिट्यूट में जाकर देखो 10 में से तीन रिसर्च फेलो आपको इंडियन मिलेंगेष आज आप दुनिया की कोई भी देश भारत के डॉक्टरों से अलग नहीं है।
03: 35 AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: राहुल ट्रांसप्लांट का अनुभव सांझा करते हुए कहा
राहुल ट्रांसप्लांट का अनुभव सांझा करते हुए कहा कि ट्रांसप्लांट के बाद जमीन आसमान का अंतर है और पहले जो नॉर्मल लाइफ बिफोर ट्रांसप्लांट की उससे और बैटरी लाइफ मुझे आपके ट्रांसप्लांट मिली उसी की पूरी कर रहा हूं। आफ्टर ट्रांसप्लांट तो जब मैं मेरा हाथ ट्रांसपेरेंट एक्चुअली जानते हैं बाकी पेशेंट ने भी मुझे बोला कि जैसे आप एकदम ठीक है आफ्टर ट्रांसप्लांट तो हम भी ठीक करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि मेडिसिन तो बहुत जरूरी है। उसके साथ-साथ आपको एक्सरसाइज और योगा करना बहुत जरूरी है बहुत ही नेगेटिव पड़ता है जिससे कि अगर आदमी चलने फिरने पर भी रोक लगा दे तो लगभग सारी खत्म हो सकती है गाल जाएंगे साड़ी जरूर एडवाइस करता हूं कि भाई एक्सरसाइज जरूर करो तो मैडम ने एकदम संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को अंग डोनेट किया तो किसी ने मेरे लिए भी किए थे तो अब मैं आगे की लाइफ इतनी अच्छी तरीके से जी का रहा हूं और ऐसा कोई काम नहीं है जो मैं नहीं कर सकता हूं और आगे भी मैं प्रैक्टिस कर रहा हूं 2025 में जर्मनी भी जा रहा हूं।
02: 05 AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: उर्वसी नार्व पटेल ने क्या कहा?
टीवी मुक्त कराने के लिए निक्षा मित्र उर्वसी नार्व पटेल ने कहा- 2018 में मन प्रधानमंत्री ने भारत टीवी मुक्त होने का जो सपना देखा था उसके लिए निक्षय मित्र योजना शुरू की और हम जैसे लोगों को निक्षय मित्र बनने का सौभाग्य मिला।
उन्होंने कहा कि टीवी पेशेंट जो होता है उसके पास जाने से सब डरते थे कि टीवी बेसन के पास नहीं जाते थे पर मैं निक्षय मित्र जो शब्द सुना और उससे मेरा भाय मुक्त हो गया कि अगर समाज के जो हेल्दी वर्ग है समाज के जो पैसा वाला वर्ग है अगर ऐसे लोगों के साथ नहीं खड़ा रहेगा तो क्या होगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना का काम शुरू किया और टीवी पीड़ित मरीजों को प्रोटीन वाला हेल्दी फूड कंपलसरी टीवी से बाहर आने के लिए काम किया। हालांकि दवाई गवर्नमेंट देती है। तो तुम मुझे देना आता है हेल्दी फूड और मैं एक फूड किट बनाया जो 800- 850 रुपय का होता है। जिसमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है, खजूर होता है घी होता है। सब को दिया करती थी।
01: 35 AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: टीवी बीमारी पर बोले डॉ अरुन तिवारी
उन्होंने बताया- हमारे पूरे विश्व में जितने टीवी के मरीज हैं उसमें से एक चौथाई मैरिज हमारे सिर्फ भारत में है। यह बताना उचित रहेगा जो भी भारत में मरीज है उसका 20% यूपी से आता है। सभी लोगों को जानकारी होगी कि दो हफ्ते से ज्यादा की खांसी या दो हफ्ते से ज्यादा के बुखार और किसी को खांसी में ब्लड आता है तो वह समझने की टीवी हो सकता है। उसका इलाज जरुर कराएं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीवी मुक्त भारत का लक्ष्य 2025 रखा है। और हम जरुर इसे प्राप्त करेंगे।
01: 05 AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: साई गर्ग ने क्या कहा ?
साई वष्त गर्ग ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान कि भारत ने 220 करोड़ किस प्रकार की वैक्सीनल दी गई। उन्होंने कहा कि इसका डाटा रखने में गलतियां हो सकती थी आप डिजिटल के कारण और एक दिन में भारत ने ढाई करोड़ लोगों को वैक्सीन दी एक दिन में ही वैक्सीनेशन हो पाया माननीय प्रधानमंत्री जी ने सितंबर 2021 में लांच किया यह बहुत ही दूरगामी सोच का नतीजा है इसमें भारत के नागरिकों को सेहत सुविधाओं में डिजिटल हेल्थ ट्रांजैक्शंस में केंद्र में रखें हेलो एटीना तांबा डिजिटल हेल्थ ट्रांजैक्शंस में प्रति एक कॉपी उसको दे दी जाती है। नागरिक को बार-बार टेस्ट करवाने पड़ते हैं उसको अपने पिछले रिकार्ड की जानकारी नहीं होती डिजिटल के युग में अब यह संभव है कि नागरिक का जो रिकॉर्ड जो अस्पताल में है उसकी एक प्रति उसके डिजिटल मोबाइल पर उसे रिकॉर्ड को अपनी अनुमति से किसी से शेयर कर पाएंगे।
12: 35 AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: ई अस्पताल के बारे में रविद्र कुमार ने बताया..
उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर जो हॉस्पिटल को ध्यान में रखते हुए जो पिछले 10 साल पहले बनाया था जो 1000 हॉस्पिटल में जिसको इंप्लीमेंट किया। उसका फोकस यही था कि लोगों का पेशेंट का इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड बना सके। इसके बाद उस डेटा को इंट्रॉपरेबल होकर दूसरे जगह शेयर किया जा सके और उनका एक रिकॉर्ड जनरेट हो और उनकी जो पेशेंट की जर्नी है फ्रॉम रजिस्ट्रेशन से लेकर सभी चीजे हो और कोई इनफॉरमेशन गैप ना रहे। जिसके बाद सॉफ्टवेयर सारी इनफार्मेशन को कैप्चर करें सॉफ्टवेयर में सारे रिकॉर्ड रहते हैं।
12: 15 AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: अयुष्मान डिजिटल के बारे में बोले किरन वास्का
उन्होंने कहा कि आधुनिक आईटी का प्रयोग करते हुए हम भारत के नागरिकों को महत्वपूर्ण स्वास्थय संबंधित कई लाभ दे रहे हैं। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन है बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें हर नागरिक के लिए एक आध नंबर के ही सहारे हर स्वास्थ्य मॉडल मेडिसिन जुड़ा जा सके और उसके लिए एक फैसिलिटी आईडी देने का एक काम किया जा रहा है। जैसे कार्डियोलॉजिस्ट नियर मी डालने पर है अपके लिए रिजल्ट आ जाएंगा। और बता देंगा कि ये अस्पताल वेरिफाई है या नहीं।
उन्होंने कहा कि डिजिटल की पहले ये सुविधा कोविन एप तक ही सीमित थी। मगर हमने इसे अब आयुष्मान भारत से भी जोड़ दिया है।
11: 50 AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: लाभार्थी ने क्या कहा?
अयुष्मान योजना के बारे में बताते हुए लाभार्थी ने कहा कि अगर आयुष्मान कार्ड ना होता तो मैं मर जाता।
11: 41 AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: डा. संजय कुमार ने कहा अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के बिना भी होता है इलाज
अपने अस्पताल के बारे में बताते हुए डा. संजय कुमार ने कहा सर्विसेज इंक्लूडिंग- ओपीडी, कंसल्टेशन, आईपीडी सर्जरी, सीटी स्कैन, एमआरआई , मैमोग्राफी जो और सर्विसेज अरे फ्री चलेंगे मैरिज आयुष्मान कार्ड लेकर के आए या ना आए सर्विसेज तो हमको फ्री में देने का है। उन्होंने कहा कि हम रोज लोगों को गवर्नमेंट की स्किम के बारे में लोगों को अवेयर करने के लिए लोगों के सामने टीवी चलाते हैं।
11: 32 AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: डा. सुमन सिंह ने आयुष्मान भारत योजना की तारीफ की
उन्होंने कहा कि आज के समय कोई बीमारी या कोई फिजिकल मेंटल ट्रामा है। लोगों में होता है कि मैं इलाज का पैसा कहां से लाऊं? आयुष्मान योजना ने सब का सलुशन निकाल दिया है। आज फ्री में हम जीरो पॉकेट एक्सपेंडिचर सरकारी और पब्लिक अस्पताल में इलाज करा सकते हैं।
11: 21 AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: दिप्ती जी मुखर जी ने क्या कहा?
चैनल की बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए दिप्ती जी मुखर जी ने कहा कि आपने मुझे यहां बुलाया और मुझे यह मौका दिया आपसे एक संपर्क स्थापित करने का और बहुत सारी ऐसी मैंने कुछ अभी हल्के से जो आपका पैनल डिस्कशन को सुना तो हमें बहुत सारे इनपुट मिलते हैं।
उन्होंने आसा वर्कर्स को धन्यबाद देते हुए कहा- कोई भी एक मिशन आप लेकर चलते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण है कि कौन उसको क्रियान्वित कर रहा है उसे कौन इंप्लीमेंट कर रहा है। आप गांव में जाते हैं अर्बन एरियाज में जाते हैं वैक्सीनेशन में अपने आप में बहुत ही अचंभित करने वाले काम किए हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि करोना के बाद मानसिक और शारीरिक हेल्थ पर प्रभाव पड़ा है। हमें इस समस्या पर फोकस करते हुए इसका सलूशन निकालना चाहिए।
11:02 AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: आयुष्मान आरोग्य मंदिर के बारे में आराधना पाठक ने कही ये बात
आयुष्मान आरोग्य मंदिर के बारे में बताते आईएएस ऑफसर आराधना पाठक ने कहा कि शुरुआत में हम सभी प्रमुख चुनौतियों का सामना कर रहे थे, यदि आप देश में समग्र और सतत विकास चाहते हैं तो हमें स्वास्थ्य शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना होगा और कुल मिलाकर नागरिकों का ध्यान पहले प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं पर रखा। इसके साथ ही फोकस मातृ स्वास्थ्य, प्रजनन और बच्चे पर भी था।
10:47 AM, 8 Feb 2024
कोरोना में अपनी प्रॉब्लम के बारे में बताते हुए आशा वर्कर मयूरी जी ने कहा- हम घर पर जाने लगे विजिट के लिए किसी को कोई तकलीफ है, क्या किसी को कोई बीमारी फीवर है जो नहीं आनी चाहिए। देखने जाते थे तो लोगों को बूरा लगता था। इसके अलावा बाजू में रहने वालों को भी बूरा लगता था। लेकिन हम अपना काम करते रहते थे।
10:30AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: आदिवासियों के लिेए काम करना अच्छा लगता है- बनिता
10:30AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: गांव में महिलाओं को जागरूक करती है सरिता नौटियाल
सरिता नौटियाल कई सवालों का जबाव देते हुए कहा कि हमारा काम है स्वस्थ्य संबंधी क्रियाओं से जुड़ी चीजों से लोगों को जागरूक करना
10:10AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़ाई गई- डॉ. भारती
डॉ. भारती ने कहा कि स्वस्थ्य क्षेत्र को सेवा के रूप में देखा जाता है।
10:00AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: देश का पहला टेलीविजन हेल्थ अवार्डस का हुआ आगाज
सुश्रुत पुरस्कार में शामिल हुई स्वस्थ्य-परिवार कल्याण मंत्री डॉ. भारती पवार
09:10AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया था शुभारंभ
वर्ष 2018 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मेडिकली स्पीकिंग के हेल्थ अवॉर्ड्स और कॉन्क्लेव के पहले एडिशन का शुभारंभ किया था।
08:30AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: अवॉर्ड समारोह
शाम चार बजे से सुश्रुत अवॉर्ड समारोह आयोजित किया जाएगा। योजना के कार्यान्वयन में मानक स्थापित करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों, फार्मासिस्टों, आशा कार्यकर्ताओं, अस्पताल प्रमुखों और अधिकारियों को ट्राफियां प्रदान की जाएंगी।
07:00AM, 8 Feb 2024
Sushruta Awards Live: 10 पैनल डिस्कशन
इस कार्यक्रम के तहत दिन भर में 10 पैनल डिस्कशन भी होंगे, जिसमें पीएम-जेएवाई, जन औषधि, राष्ट्रीय स्किल सेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन, टीबी मुक्त भारत अभियान और अन्य योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे।
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.