India News (इंडिया न्यूज), NIA: दिल्ली पुलिस लगातार आतंक विरोधी अभियान चला रही है। अब टीम को बहुत बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहनवाज नाम के संदिग्ध आतंकी को धर दबोचा है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शाहनवाज पर जांच एजेंसी NIA (National Investigation Agency) ने 3 लाख का इनाम घोषित किया था। मोहम्मद शाहनवाज जो शफी उज्जमा जो इंजीनियर के नाम से भी पुणे शहर में जाना जाता था, जानकारी के मुताबिक जुलाई में पुणे पुलिस की हिरासत से वह भाग गया था।
सूत्रों के मुताबिक शाहनवाज पेशे से एक खनन इंजीनियर है और वह पुणे से भागकर एनसीआर में आया था जहां वह फर्जी नाम और पहचान के साथ रह रहा था। एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक वह दिल्ली के साउथ ईस्ट इलाके के एक एरिया का रहने वाला है।
आतंकी संगठन ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज
दो अन्य संदिग्ध आतंकी अब्दुल्ला उर्फ डायपर वाला जो पुणे में एक डायपर की दुकान चलाता था और रिजवान सेंट्रल दिल्ली का रहने वाला बताया गया है। एनआईए ने इन तीनों के खिलाफ तीन तीन लाख रुपए का इनाम भी जारी कर रखा है और इनकी पूरे सरगर्मी से दिल्ली और इसके आस पास के एनसीआर इलाके में तलाश जारी है। देश की खुफिया जांच एजेंसी की माने तो संदिग्ध ISIS के स्लीपर सेल के सदस्य है।
ये भी पढ़े:-