Hindi News / Indianews / T20 World Cup Team India Is Returning From Barbados Tomorrow Pm Modi Will Meet Them At 11 Am India News

कल टीम इंडिया से मुलाकात करेंगे PM मोदी, आज बारबाडोस से रवाना होंगे भारतीय खिलाड़ी

इंडिया न्यूज़ (India News), T20 World Cup: बारबाडोस से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 4 जुलाई को सुबह 11 बजे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम से मुलाकात करेंगे। टीम इंडिया पिछले दो दिनों से तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसी हुई है। टीम इंडिया 4 जुलाई को भारत लौट रही […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (India News), T20 World Cup: बारबाडोस से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 4 जुलाई को सुबह 11 बजे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम से मुलाकात करेंगे। टीम इंडिया पिछले दो दिनों से तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसी हुई है। टीम इंडिया 4 जुलाई को भारत लौट रही है। टीम मंगलवार शाम (स्थानीय समय) बारबाडोस से रवाना होगी और बुधवार को दिल्ली पहुंचेगी।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम वापस लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। टीम इंडिया गुरुवार को बारबाडोस से दिल्ली पहुंच रही है। खिलाड़ियों को लाने के लिए बीसीसीआई ने एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान भेजा था। टीम इंडिया सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पहुंच सकती है। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद वे मुंबई के लिए रवाना होंगे।

100 मीटर के दायरे में 14 दुकानों में हुई चोरी, UPI पेमेंट की वजह से हुआ ऐसा चमत्कार, हाथ मलते रह गए चोर

pm modi

मुंबई में खुली बस में होगी टीम इंडिया की ‘विजय परेड’

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई के लिए रवाना होगी। यहां टीम इंडिया के खिलाड़ी करीब 1 किलोमीटर तक खुली बस में विजय परेड में हिस्सा लेंगे। यह परेड नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम के बीच होगी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

Hathras Satsang Stampede जैसे हालातों में फंस जाएं तो क्या करें? इन टिप्स से भगदड़ में बच सकती हैं जानें

कुछ इस तरह रहेगा पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकती है। इसके बाद नाश्ता परोसा जाएगा। इस मुलाकात के बाद भारतीय खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना होंगे। यहां विजय परेड होगी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह पुरस्कार राशि देंगे। टीम इंडिया के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में समर्थक एयरपोर्ट भी पहुंच सकते हैं।

मुंबई में दोहराया जाएगा 2007 का ऐतिहासिक पल

टीम इंडिया ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था। इसके बाद धोनी समेत सभी खिलाड़ी खुली बस में ट्रॉफी लेकर मुंबई में घूमे थे। अब एक बार फिर ऐसा होने जा रहा है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव समेत सभी खिलाड़ी इसका हिस्सा होंगे।

Hathras Stampede: देव प्रकाश मधुकर सेवादार कौन है? हादसे के बाद फैमिली संग हुआ गायब

Tags:

India newsPM Modipm modi newsTeam Indiateam india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue