India Help in Tajikistan Earthquake: तुर्किए-सीरिया के बाद तजाकिस्तान में भूकंप से हालात खराब बने हुए हैं। तुर्किए-सीरिया के बाद अब भारत तजाकिस्तान की भूकंप के स्थिति से निपटने में मदद करेगा। आज गुरुवार, 23 फरवरी को तजाकिस्तान में आए भूकंप के बाद भारत लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। तजाकिस्तान को आपदा की घड़ी में भारत मदद करेगा।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तजाकिस्तान में आए भूकंप से उपजे हालात का लगातार जायजा ले रहे हैं। इसके साथ ही भूकंप के प्रभाव से संबंधित घटनाक्रमों पर निगरानी बनाए हुए हैं। मिली खबर के अनुसार, तजाकिस्तान के अधिकारियों के साथ भारतीय अधिकारी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। भारत सरकार के संबंधित निकाय जरूरी सहायता से समन्वय कर रहे हैं
Tajikistan Earthquake