होम / 'लव मैरिज' के बाद Tamilnadu के मंत्री की बेटी ने बताया जान का खतरा, पुलिस से मांगी सुरक्षा

'लव मैरिज' के बाद Tamilnadu के मंत्री की बेटी ने बताया जान का खतरा, पुलिस से मांगी सुरक्षा

Kumar Anjesh • LAST UPDATED : March 24, 2022, 8:35 pm IST

इंडिया न्यूज़, बेंगलुरू।

भारत के संविधान में सभी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। कुछ ऐसी बातों का हवाला देते हुए एक हाई प्रोफाइल नेता की बेटी ने पिता और परिजनों से खतरा बताते हुए दूसरे राज्य की पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

दरअसल तमिलनाडु (Tamilnadu) सरकार के मंत्री पीके शेखर बाबू (PK Sekar Babu) की नवविवाहित बेटी और दामाद ने बेंगलुरू पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

Also read: Shani Dev Will Be Retrograde: इस राशि में 141 दिन वक्री रहेगें शनिदेव

पिता से है जान का खतरा: जयकल्यानी
पीके शेखर बाबू तमिलनाडु(Tamilnadu) सरकार में धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्त मंत्री हैं। उनकी बेटी जयकल्यानी ने अपने पिता पर कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्हें और उनके पति को पिता से खतरा है।

Mantri PK

जयकल्याणी ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सतीश कुमार से शादी की है और दोनों छह सालों से एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। जयकल्याणी ने ये भी कहा, ‘ मेरे पिता एक प्रभावशाली नेता हैं इसलिए वो फिलहाल तमिलनाडु नहीं लौट सकती हैं. मेरे पति को खतरा था इसलिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। ‘ जयकल्याणी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए भी अपनी बात रखी है।

जयकल्यानी का कहना है कि उन दोनों ने अपनी पसंद से शादी की है। मेरे माता-पिता ने हमारे रिश्ते को नहीं स्वीकार किया है। उन्हें इससे आपत्ति थी। जयकल्यानी ने कहा कि तमिलनाडु पुलिस ने अवैध रूप से सतीश को दो महीने तक हिरासत में रखा था, जब उसने कुछ महीने पहले मुझसे शादी करने की पेशकश की थी।

Read More:  Prabhass Starrer Salaar में हुई पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.