संबंधित खबरें
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 5 आतंकवादी, 2 जवान घायल, ऑपरेशन जारी
अमित शाह के बयान के बाद पूरे विपक्ष को लगी मिर्ची, ममता की पार्टी ने गृह मंत्री के खिलाफ उठाया ये कदम, पूरा मामला जान तिलमिला उठेंगे भाजपाई
गेटवे ऑफ इंडिया के पास बड़ा हादसा, नेवी की स्पीड बोट से टकराई नाव, बचाव अभियान जारी…अब तक 13 की मौत
वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को लगा बड़ा झटका! अब नहीं कर सकेंगे ये काम
सदन में उनका रौद्र रूप में आए सतीश महाना, मार्शल से कहा-अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंक…
Exclusive Interview: PM Modi के 10 सालों में कितना बदल गया भारत? MP Kartikeya Sharma ने बताया विदेशों में कैसे बढ़ी इंडिया की शान
India News (इंडिया न्यूज), Manasi Kirloskar: टाटा खानदान की बहू मानसी किर्लोस्कर एक जाने-माने उद्योगपति परिवार से हैं। उद्योगपति विक्रम किर्लोस्कर और गीतांजलि किर्लोस्कर की बेटी हैं। हम आपको बताते चलें कि, किर्लोस्कर परिवार पुणे का रहने वाला है। ये भी बताया जा रहा है कि किर्लोस्कर ग्रुप का इतिहास भी टाटा ग्रुप की तरह ही काफी पुराना है। किर्लोस्कर ग्रुप की स्थापना 1888 में लक्ष्मणराव किर्लोस्कर ने की थी। अगर हम टाटा खानदान की बहू मानसी किर्लोस्कर की बात करें तो उनका जन्म 7 अगस्त, 1990 को हुआ था। शुरुआती पढ़ाई के बाद मानसी हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका चली गई थी और उन्होंने वहां के रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन (Rhode Island School of Design) (RISD) से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन (BFA) किया है।
हम आपको बताते चले कि इस स्कूल के एलुमनी में कई बड़े लोगों के नाम शामिल हैं। जिनमें सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के कला विभाग के निदेशक विक्टर डी ला रोजा, येल स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर की डीन डेबोरा बर्क, हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ डिजाइन में आर्किटेक्चर डिग्री प्रोग्राम के निदेशक प्रेस्टन स्कॉट कोहेन आदि लोगों के नाम शामिल है। इसके अलावा Airbnb के सीईओ ब्रायन चेस्की ने 2004 में भी इसी संस्थान से BFA का कोर्स किया है। डिजाइन स्टूडियो Team की सह-संस्थापक एमी ग्लोबस ने भी यहां से डिग्री ली है। Hanson Robotics के संस्थापक और सीईओ डेविड हैनसन ने भी यहां से BFA किया है। अगर उनके नेटवर्थ की बात करें तो वो करीब 500 करोड़ रूपये है। हालांकि इसकी स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पिता के निधन के बाद वो अपने पिता की कंपनी संभाल रहीं हैं।
अगर कोई आप पर कर दे काला जादू तो क्या करें? प्रेमानंद जी महाराज ने बताया इसका चमत्कारी उपाय
हम आपको बताते चले कि, साल 2019 में नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा से मानसी की शादी मुंबई में रतन टाटा के घर पर हुई थी। 2023 में जब उनके पिता का निधन हो गया तो फिर इसके बाद मानसी किर्लोस्कर को टोयोटा किर्लोस्कर ऑटो पार्ट्स (TKAP) और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) का वाइस चेयरपर्सन बना दिया गया। वर्तमान में वह टोयोटा इंजन इंडिया लिमिटेड (TIEI), किर्लोस्कर टोयोटा टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड (KTTM), टोयोटा मटेरियल हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (TMHIN) और डेनो किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (DNKI) की चेयरपर्सन भी हैं। हम आपको बताते चले कि मानसी को संयुक्त राष्ट्र की ओर से यंग बिजनेस चैंपियन के खिताब से भी सम्मानित किया जा चुका है।
सिर्फ बिजनेस जगत में मानसी किर्लोस्कर अपना नाम नहीं कमा रही हैं, बल्कि BFA की पढ़ाई के बाद वह कला से भी जुड़ी रही हैं। इसकी वजह से वह दुनिया के विभिन्न देशों में यात्रा करते हुए कला दीर्घाओं, संग्रहालयों और ऐतिहासिक स्थलों पर घूमती रहती हैं। मानसी किर्लोस्कर की पेंटिंग्स की तारीफ एम.एफ. हुसैन जैसे महान कलाकार भी कर चुके हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.