Hindi News / Indianews / Tech Tips If You Want Long Battery Life Of Laptop Then Do Not Make These Five Mistakes

Tech Tips: लैपटॉप की लंबी बैटरी लाइफ चाहते है तो न करें ये पांच गलती

India News (इंडिया न्यूज़), Tech Tips: अगर आप भी अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ बेहतर करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आज कल अधिकांश लैपटॉप लिथियम आयन बैटरी के साथ आते हैं। ऐसे लैपटॉप की बैटरी लाइफ शुरुआत में तो अच्छी रहती है लेकिन बाद में दिक्कतें शुरू हो जाती […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Tech Tips: अगर आप भी अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ बेहतर करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आज कल अधिकांश लैपटॉप लिथियम आयन बैटरी के साथ आते हैं। ऐसे लैपटॉप की बैटरी लाइफ शुरुआत में तो अच्छी रहती है लेकिन बाद में दिक्कतें शुरू हो जाती हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको उन आम गलतियों के बारे में बताएंगे।

रात भर चार्ज न करें लैपटॉप 

आमतौर पर लोग दिन में आराम से काम करते हैं और रात भर अपने लैपटॉप को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको अपनी आदत सुधारनी होगी। यह आदत आपके लैपटॉप की बैटरी लाइफ को कम या फिर पूरी तरह से खत्म कर सकती है।

‘मैं गांधीजी की तरह…’ Owaisi ने क्या कहकर फाड़ दिया Waqf Bill? वोटिंग के बीच वायरल हुआ शॉकिंग वीडियो

ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के व्रत में खाएं ये 4 फूड, सेहत के लिए होंगे फायदेमंद

लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट

लैपटॉप को ऐसी किसी जगह पर चार्ज न करें जो खुला न हो। लैपटॉप को हमेशा खुली जगह पर ही चार्ज करें। लैपटॉप को गर्म जगह पर चार्ज करने से बचें।

बैटरी को फूल चार्ज न करें

अपने लैपटॉप की बैटरी को 20-80 प्रतिशत तक चार्ज करें। ध्यान रहे कि बैटरी 20 फीसदी से कम न हो और न ही 80 फीसदी से ज्यादा हो। बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज करने से बचें। कई लोग ऐसे होते हैं जो बैटरी फुल होने के बाद भी उसे चार्ज करते रहते हैं। ये आदत अच्छी नहीं है।

चार्जर का चयन करें

लैपटॉप को किसी भी चार्जर से चार्ज न करें। यदि संभव हो, तो केवल मूल चार्जर से ही चार्ज करें या वही चार्जर चुनें जो आपके लैपटॉप के लिए उपयुक्त हो यानी जितनी वाट क्षमता का आपका लैपटॉप सपोर्ट करता है, उतना ही दूसरा चार्जर उपयोग करें।

चार्ज करते समय लैपटॉप न चलाएं 

कई लोग अपने लैपटॉप को चार्ज करते समय भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह अच्छी आदत नहीं है। इससे बैटरी लाइफ खराब हो जाती है। बेहतर होगा कि आप लैपटॉप को चार्ज करने के बाद ही इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के व्रत में खाएं ये 4 फूड, सेहत के लिए होंगे फायदेमंद

Tags:

India newsLaptoptech newstech tipsTechnology News in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue