India News(इंडिया न्यूज), Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गर्म नजर आ रही है। प्रदेश में लगातार रैलियां की जा रही है। जिसमें नेताओं के बीच जुबानी जंग भी शुरु हो चुका है। सभी नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। इसी क्रम में आज (सोमवार) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीआरएस और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।

  • बीजेपी आई तो कोई पिछड़े वर्ग का सीएम पद पर होगा
  • भाजपा को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं

डील पक्की कर ली

गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों पार्टियां पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आप सब कांग्रेस को वोट करेंगे तो गांधी परिवार से ही कोई मुख्यमंत्री बनेगा। वहीं अगर आप बीआरएस को वोट करेंगे तो केसीआर परिवार को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। लेकिन अगर आप भाजपा को अपना मत देते हैं तो इस बार कोई पिछड़े वर्ग का सीएम पद पर होगा।

शाह ने दोनों पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों (कांग्रेस और बीआरएस) के बीच डील पक्की कर ली गई है। कांग्रेस ने तय किया कि तेलंगाना में सीएम पद केसीआर को देंगे। उसके बदले लोकसभा चुनाव 2024 में केसीआर राहुल गांधी का समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि अगर आप राज्य का विकास चाहते हैं तो आपको हमारे उम्मीदवारों को हैदराबाद भेजना होगा।

लोकसभा चुनाव में भी जीत का दावा

अमित शाह ने जीत का हुंकार भरते हुए कहा कि राज्य की जनता में केसीआर सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है। वहीं भाजपा को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। इसी के साथ उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां कितना भी कोशिश कर ले, 2024 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। इसी के साथ शाह ने भाजपा की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने यहां के विकास कार्यों के लिए 7 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। उन्होंने भारत को सुरक्षित और समृद्ध बनाया है।

Also Read: