India News (इंडिया न्यूज), Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद का नाम बदलने का ऐलान किया। जिसे लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है।
उन्होंने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि हैदराबाद का नाम बदलने का उनका ख्वाब, ख्वाब ही रहेगा। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “आज हम देखें कि उत्तर प्रदेश के सीएम यहां आए। उनका एक पेटेंट डायलॉग है कि हम नाम बदल देंगे, उन्हें कुछ और आता ही नहीं है।”
ख्वाब, ख्वाब ही रहेगा
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “अरे भाई! आप हैदराबाद का नाम नहीं बदल सकते। आपका ख्वाब, ख्वाब ही रहेगा।” इतना ही नहीं उन्होंने अमित शाह के बयान को दोहराते हुए कहा कि अमित शाह बोल रहे हैं कि मैं रिजर्वेशन खत्म कर दूंगा। आप मलकपेट में हार रहे हैं। पहले आप यहां आकर देख लो। बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को Telangana Election 2023 है। जिसका परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।
सीएम योगी का ऐलान
बता दें कि सीएम योगी ने तेलंगाना के महबूबनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता को कई वादे दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो तेलंगाना के महबूबनगर का नाम बदलकर पलामुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले सीएम योगी हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का वादा कर चुके हैं। इस दौरान सीएम योगी ने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर कहा कि ”उनका (कांग्रेस और बीआरएस) कॉमन फ्रेंड एमआईएम है, जो फेविकोल का काम करता है।”
Also Read:
- AAP: मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हुएं अरविंद केजरीवाल, जानें क्या कहा
- 26/11Mumbai Attack: मुंबई हमले के 15 साल पूरे होने पर इजरायली दूत ने की टिपण्णी, बोले- बिल्कुल हमास की…
- PM Modi Security Lapse Case: पीएम की सुरक्षा में चूक पर इन अधिकारियों पर गिरी गाज, SP समेत कई निलंबित