India News (इंडिया न्यूज), Telangana Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होनी है। उससे पहले प्रदेश की सियासत काफी गर्म हो चुकी है। प्रदेश की जनता को साधने के लिए लगातार केंद्रीय नेता प्रदेश दौरे पर लगे हैं। वहीं सत्तारुढ़ बीआरएस भी काफी एक्टीव नजर आ रही है। इसी क्रम में आज (रविवार) कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने बीआरएस पर जमकर हमला किया है। वहीं मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामाराव ने राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया है।

  • सत्ता में आने पर जॉब कैलेंडर जारी करेंगे
  • वंशवाद की लड़ाई कही जा रही

केटी रामाराव का पलटवार

दरअसल, राहुल गांधी ने प्रदेश दौरे के दौरान घोषणा किया कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी का पहला लक्ष्य बीआरएस और दूसरा लक्ष्य भाजपा है। जिसे लेकर केटी रामाराव ने पलटवार किया है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में सामान्य ज्ञान की कमी है।

एक चुनावी बैठक के दौरान राव ने कहा कि “उनकी बातों को मत सुनों। कहते हैं कि सत्ता में आने पर जॉब कैलेंडर जारी करेंगे। जॉब कैलेंडर क्या है? मुझे लगता है कि यह कैलेंडर अप्रैल फूल डे पर रिलीज किया जाएगा। वह दिन राहुल गांधी का दिन है। वह पप्पू दिवस है। वह सभी को मूर्ख बना रहे हैं। क्या वह सोचते हैं कि लोग मूर्ख हैं? बता दें कि दोनों के बीच की लड़ाई को वंशवाद की लड़ाई कही जा रही है। बता दें कि Telangana Election 2023 के लिए मतदान 30 नवंबर को होने हैं।

पीएम मोदी पर राहुल गांधी का निशाना

चुनाव प्रचार पर तेलंगाना पहुंचे राहुला गांधी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर “देश की सबसे भ्रष्ट सरकार” चला रहे हैं। उन्होंने हमला करते हुए कहा कि केसीआर जी आप बताएं कि आपने कालेश्वरम से कितने पैसे चुराए हैं? वहीं उन्होंने केसीआर के दिए गए बयानों का पलटवार करते हुए कहा कि वो पूछते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया है? मैं उन्हें बताता हूं कि कांग्रेस ने क्या किया- जिन सड़कों पर केसीआर चलते हैं, वो कांग्रेस ने बनाईं और जिस स्कूल या यूनिवर्सिटी में वो पढ़ें हैं, वो भी कांग्रेस ने ही बनवाया है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनसे सवाल पूछने पर मेरे खिलाफ 24 केस किया गया। पांच दिन के लिए ईडी ने मुझसे 55 घंटे सवाल किए है।

Also Read: