Hindi News / Indianews / The Ashrams Baba Used To Threaten The Woman And Do This To Her Repeatedly The Husband Was Stunned To Know The Truth Now

महिला को धमकी दे बार-बार उसके साथ ये काम करता था आश्रम का बाबा, सच जान दंग रह गया पति, अब…

पीड़िता ने बताया, 'बाबा ने मेरे पति को आश्रम के बाहर हवन की तैयारी करने के लिए भेज दिया। वह मुझे यह कहकर कमरे में ले गया कि एकांत में मिर्च का अभिषेक करेगा।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज),Viral News: सागर के बांदरी थाने में स्थित रामसखा आश्रम के बाबा ओमकार मिश्रा (नाथेश्वर धाम सरकार) के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। दो दिन पहले महिला ने एसपी ऑफिस में आरोपी बाबा के खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद बांदरी थाने में आरोपी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब पुलिस आरोपी बाबा की तलाश कर रही है। आरोप है कि बाबा पीड़ित महिला को हर दिन फोन कर परेशान करता था। वीडियो कॉल पर सारे कपड़े उतार देता था। पीड़िता विरोध करती तो तांत्रिक क्रिया कर जान से मारने की धमकी देता था। पीड़िता ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो वह उसके घर पहुंच गया। पति को शक हुआ। बाद में महिला ने शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता ने किया खुलासा

पीड़िता ने बताया, ‘बाबा ने मेरे पति को आश्रम के बाहर हवन की तैयारी करने के लिए भेज दिया। वह मुझे यह कहकर कमरे में ले गया कि एकांत में मिर्च का अभिषेक करेगा। कमरे के अंदर ले जाकर उसने आग में कुछ डाला जिससे धुआं उठने लगा। धुआं उठते ही मैं बेहोश हो गई। कुछ देर बाद जब मुझे होश आया तो मेरे शरीर पर कपड़े नहीं थे। मुझे शक हुआ कि मेरे साथ कुछ गलत हुआ है। मैंने जाकर बाबा से पूछा तो वह मुझे धमकाने लगा। उसने तांत्रिक क्रिया कर परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी। डर के मारे मैं चुपचाप पति के साथ घर आ गई। बाबा की हरकतें बंद नहीं हुईं। उसने फोटो वायरल करने की धमकी दी।

महिला को धमकी दे बार-बार उसके साथ ये काम करता था आश्रम का बाबा, सच जान दंग रह गया पति, अब…

Natheswar dham sarkar

पीड़िता के घर आकर किया ये काम

घटना के करीब 10 से 15 दिन बाद आरोपी बाबा पीड़िता के घर पहुंचा। पीड़िता घर में अकेली थी। बाबा ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़िता ने विरोध किया तो उसने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, जिससे वह डर गई। इसके बाद बाबा घर आया और आश्रम में कई बार पीड़िता का शारीरिक शोषण किया। महिला के पति को शक हुआ। उसने पत्नी को विश्वास में लिया तो सच्चाई सामने आ गई। पीड़िता ने अपने साथ हुए शोषण की बात पति को बताई। सच्चाई सुनकर पति के होश उड़ गए।

बामन में रामसखा आश्रम बना रखा है बाबा

आरोपी बाबा ओमकार मिश्रा ने जिले के बांदरी थाना क्षेत्र के ग्राम पथरिया बामन में रामसखा आश्रम बना रखा है। वह आश्रम में हर मंगलवार को दिव्य दरबार लगाता है। दरबार में बाबा लोगों के पर्चे बनाते हैं। उन्हें समस्या बताते हैं और समाधान बताते हैं। इसके साथ ही जिले में अलग-अलग जगहों पर जाकर दरबार लगाते हैं। आश्रम में धार्मिक आयोजन और मेले का आयोजन करते हैं।

बांदरी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुडेला ने बताया, ‘रामसखा आश्रम के बाबा ओमकार मिश्रा के खिलाफ एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि पिछले एक साल से आरोपी ओमकार मिश्रा उसे ब्लैकमेल कर यौन शोषण कर रहा है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। आरोपी फरार है।’

इस बीच बाबा ओमकार मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में उन्होंने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि महिला के आरोप बेबुनियाद हैं। महिला पहले भी चार-पांच लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगा चुकी है।’

कश्मीर के इस मुस्लिम शख्स के घर से निकले हिंदू देवी-देवता, सांप ने पांच बार काट कर दिया संकेत, कलियुग में चमत्कार की कहानी

Tags:

Natheswar dham sarkar

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT