इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पेरिस जा रहे एयर इंडिया के एक विमान की आज यानी बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने पड़ी। जानकारी के मुताबिक, विमान में हवा में खराबी का पता चलने के बाद दिल्ली में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। आपकों बता दें इस फ्लाइट में 210 यात्री सवार थे, जिन्हें हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, उड़ान- AI-143 ने दोपहर 1:28 बजे उड़ान भरी और दोपहर 2:03 बजे आपात स्थिति घोषित की गई और सुरक्षित रूप से उसे एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। आपात स्थिति घोषित होने पर इसमें 210 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
Air India's Delhi-Paris flight returned to the bay at Delhi airport today after the aircraft detected a snag (flap issues). The flight carrying around 231 passengers landed safely at the airport: Air India
— ANI (@ANI) January 4, 2023
जानकारी दें, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान में हवा में खराबी का पता चलने पर उसे वापस लाया गया। मामले की जांच के लिए आदेश दिए गए है। उन्होंने बताया कि फ्लैप में दिक्कत आने के कारण दोपहर 2:25 बजे आपात लैंडिंग हुई। उड़ान ने दोपहर 1:28 बजे उड़ान भरी और दोपहर 2:03 बजे पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई और फ्लाइट सुरक्षित रूप से उतरी।
जानकारी दें, रायपुर में खराब विजुअल्टी के कारण इंडिगो की उड़ान आईजीओ 6687 अहमदाबाद-रायपुर को दोपहर 12.37 बजे भुवनेश्वर की ओर मोड़ दिया गया। मुंबई-रायपुर को सुबह 11 बजकर 53 मिनट पर खराब दृश्यता के कारण नागपुर की ओर डायवर्ट किया गया था।
मालूम हो, एयर इंडिया की फ्लाइट में खराबी आने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले दुबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया था। मामले में जानकारी देते एक अधिकारी ने बताया था कि हैदराबाद से दुबई के लिए विमान A320 VT-EXV संचालन AI-951 पीले हाइड्रोलिक सिस्टम की असफलता के चलते विमान को सुरक्षित रूप से मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा लिया गया. विमान में 143 यात्री सवार थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.