Hindi News / Indianews / The Central Government On Wednesday December 27 Banned The Muslim League Jammu Kashmir Masrat Alam Faction Mljk Ma

Muslim League Ban: केंद्र ने मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर पर लगाया प्रतिबंध, जानें वजह

India News (इंडिया न्यूज), Muslim League Ban: केंद्र सरकार ने बुधवार (27 दिसंबर) को मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर-मसरत आलम गुट (MLJK-MA) पर प्रतिबंध लगा दिया। सरकार ने यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत की है। संगठन पर आरोप है कि इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे और आतंकवादी समूहों का […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Muslim League Ban: केंद्र सरकार ने बुधवार (27 दिसंबर) को मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर-मसरत आलम गुट (MLJK-MA) पर प्रतिबंध लगा दिया। सरकार ने यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत की है। संगठन पर आरोप है कि इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे और आतंकवादी समूहों का समर्थन कर रहे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी।

इस वजह से हुआ बैन

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “यह संगठन और इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं, आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं और लोगों को जम्मू-कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाते हैं।”

अब भारत के सभी जजों की काली कमाई आएगी सामने, CJI संजीव खन्ना के इस फैसले से मचा बवाल, इस तरह ली जाएगी न्यायाधीशों की अग्नि परीक्षा

Amit Shah

गृह मंत्री ने आगे कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का संदेश स्पष्ट और स्पष्ट है कि हमारे राष्ट्र की एकता, संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उसे कानून के पूर्ण प्रकोप का सामना करना पड़ेगा।”

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

Amit shahJammu Kashmirjammu kashmir newsअमित शाहजम्मू कश्‍मीरजम्मू-कश्मीर समाचार"
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue