संबंधित खबरें
80 लोगों को ले जा रही नाव हुई तबाह,पानी के अंदर अपनी सांसें गिनते रहे लोग, फिर…
दुबई भेजने का वादा कर ट्रैवल एजेंट ने भारत की हमीदा को पहुंचाया पाकिस्तान, 22 साल बाद अपने वतन लौटने पर यूं छलका दर्द, वीडियो देख रो पड़ेगे आप
दूसरे मर्द के साथ होटल के बंद कमरे में ये घिनौना काम कर रही थी पत्नी, पति ने पकड़ा रंगेहाथ, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
2014 के बाद से इन दो बिलों को भेजा गया JPC के पास, क्या है इसके पीछे की वजह?
CM Yogi को गंदी बातें बोलने वाला सिरफिरा निकला ‘दीदी’ का फैन, पुलिस देगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
भीमराव अंबेडकर पर छिड़ा विवाद पर मोदी सरकार और कांग्रेस आमने सामने,इस्तीफ़े की कांग्रेस ने की मांग
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारत सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लॉन्च की थी। जून 2022 में लॉन्च की गई इस योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती हो चुकी है। शुरुआती ट्रेनिंग पूरी करने के लिए अग्निवीरों का पहला बैच सेना के साथ जुड़ गया है। पहले बैच में कुल 112 रंगरूट पहुंचे हैं जो 6 महीने तक ट्रेनिंग लेंगे। ये रिक्रूट नागपुर के कैंप्टी में स्थित रेजीमेंटल में ट्रेनिंग के लिए पहुंच चुके हैं। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ये सेना में शामिल हो जाएंगे।
सेना के सूत्रों के मुताबिक, 2 जनवरी 2023 से ही अग्निवीरों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। यह ट्रेनिंग छह महीने तक यानी जून महीने तक चलेगी। छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ये युवा सेना में भर्ती हो जाएंगे। भर्ती के साथ ही इन युवाओं को उनकी यूनिट में भेज दिया जाएगा। वहां उन्हें स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग दी जाएगी। जानकारी दें,अग्निवीरों को भर्ती 4 साल के लिए हुई है। 4 साल के बाद इसमें से 25 प्रतिशत जवानों को ही सेना में रखा जाएगा।
The first batch of Agniveers for Brigade of The Guards reported at Guards Regimental Center, Kamptee, Nagpur from various recruiting offices, between 25 Dec to 31 Dec 22. A total of 112 Agniveers have reported for six months of training, before getting attested in the Indian Army pic.twitter.com/L4QWpKuAmt
— ANI (@ANI) January 2, 2023
रिपोर्ट के मुताबिक, नागपुर के कैंप्टी में स्थित गार्ड्स रेजीमेंटल सेंटर पर कुल 112 अग्निवीर ट्रेनिंग के लिए पहुंचे हैं। इनकी भर्ती ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स में हुई है। ये युवा अग्निवीर भर्ती के लिए फिजिकल और मेडिकल परीक्षा पास करके यहां तक पहुंचे हैं। अग्निवीर बनने के लिए उम्र सीमा साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक है।
जानकारी दें, Agnipath योजना के तहत भर्ती किए गए अग्निवीरों की सालाना सैलरी 4.76 लाख रुपये है। चौथे साल में यह सैलरी बढ़कर 6.92 लाख रुपये हो जाएगी। इसके अलावा रिस्क और हार्डशिप पैकेज अलग से दिया जाएगा। सेना में 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद करीब 11.7 लाख रुपये एकमुश्त ब्याज समेत दिया जाएगा। ज्ञात हो, यह पैसा इनकम टैक्स के दायरे से बाहर होगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.