ADVERTISEMENT
होम / देश / 5 किलो आलू के चक्कर में गई दरोगा जी की नौकरी…, मामला जान पुलिस महकमे का उड़ा होश

5 किलो आलू के चक्कर में गई दरोगा जी की नौकरी…, मामला जान पुलिस महकमे का उड़ा होश

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : August 10, 2024, 8:55 pm IST
ADVERTISEMENT
5 किलो आलू के चक्कर में गई दरोगा जी की नौकरी…, मामला जान पुलिस महकमे का उड़ा होश

Investigation revealed that the word “potato” was used as a code for bribe.

India News (इंडिया न्यूज), UP: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत के तौर पर ‘आलू’ मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जांच में पता चला है कि रिश्वत के लिए कोड के तौर पर ‘आलू’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था। यह घटना तब प्रकाश में आई जब एक कथित ऑडियो वायरल हुआ जिसमें पुलिसकर्मी राम कृपाल सिंह एक मामले को निपटाने के लिए रिश्वत मांग रहे थे।

निलंबित करने का आदेश

कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद ने सौरिख थाने के अंतर्गत भावलपुर चपुन्ना चौकी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर को निलंबित करने का आदेश दिया है। मामले की विभागीय जांच का भी सुझाव दिया गया है। वायरल ऑडियो में आरोपी पुलिसकर्मी एक किसान से 5 किलो ‘आलू’ मांगते हुए सुनाई दे रहा है, जो मांग पूरी करने में असमर्थता जताता है और इसके बदले 2 किलो आलू देने की पेशकश करता है।

इसके बाद पुलिसकर्मी नाराज हो जाता है और अपनी मूल मांग पर जोर देता है। इसके बाद अंतिम सौदा 3 किलो पर तय होता है। कन्नौज पुलिस ने एक्स पर हिंदी में एक बयान साझा किया, जिसका अनुवाद है, “उपरोक्त मामले में, एसआई रामकृपाल को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक, कन्नौज द्वारा 07.08.2024 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।” कमलेश कुमार, क्षेत्राधिकारी, शहर, कन्नौज को मामले की जांच का प्रभार सौंपा गया है।

शेख हसीना के बाद अब निशाने पर मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट का घेराव कर दी एक घंटे की मोहलत 

Tags:

bribeIndia newsnewsUPइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT