संबंधित खबरें
Video:खुलेआम हथियार लहराकर सरकार को ललकारते नजर आए कुकी विद्रोही, डिप्टी कलेक्टर ऑफिस में घुस दी खुली चुनौती
हो गया बड़ा खुलासा, 4 बहनों और मां को हमेशा के लिए मौत की नींद सुलाने वाले अरशद ने रची झूठी कहानी, पुलिस की जांच में सच आया सामने
भारत के इन राज्यों में Petrol-Diesel की कीमतों में दिखा मामूली बदलाव, राजधानी दिल्ली में ये रहा आज का दाम?
घने कोहरे की चादर से ढक गया देश, शीतलहर का डबल डोज, मौसम का हाल हुआ बेहाल, जाने वेदर अपडेट
बिना मां बाप की सहमती से बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया अकाउंट, वरना लगेगा ऐसा जुर्माना कि भरते-भरते बीत जाएंगी सात पुश्तें
भारत को अकड़ दिखा रहा था पाकिस्तान, भारत ने टी का मतलब समझाकर मिट्टी में मिला दिया गुरूर
India News (इंडिया न्यूज), Eknath Shinde Latest News : महाराष्ट्र में नए सीएम को लेकर अभी तक सस्पेंस जारी है। शपथ ग्रहण की तारीख सामने आने के बाद भी सही तरीके से अभी तक सीएम के चहरे का ऐलान नहीं हुआ है। बीजेपी हाईकमान और शिंदे गुट वाली शिवसेना के बीच अभी भी सहमति नहीं बन पाई है। अपने गांव गए एकनाथ शिंदे वापस आ गए हैं। आते ही उन्होंने सीएम को चेहरे को लेकर गेंद पीएम मोदी और अमित शाह के पाले में डाल दी है। एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस कर के कहा, मैंने अपनी भूमिका क्लियर की है। PM मोदी और अमित शाह CM का फैसला लेंगे। हम मजबूती के साथ उनके साथ हैं। असल में एकनाथ शिंदे कुछ दिन के लिए गांव चले गए थे। इस बीच राजनीतिक गलियारों में हल्ला हो गया कि शिवसेना प्रमुख कुछ बड़ी रणनीति तैयार कर रहे हैं।
वापस आने के बाद शिंदे ने कहा कि उनकी तबीयत अभी अच्छी है। शिवसेना चीफ ने कहा, हमारी सरकार जनता की आवाज़ वाली सरकार है। हमारी सरकार ने जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चालू की हैं। हमारी सरकार आम आदमी की सरकार है।
सीएम पद और महायुति में अपनी भूमिका को लेकर एकनाथ शिंदे ने कहा कि, मैंने अपनी भूमिका क्लियर की है. PM मोदी और अमित शाह CM का फैसला लेंगे। नरेंदई मोदी और अमित शाह भाई जो कहेंगे उन्हें हमारा समर्थन है। हमें क्या मिला यह हमारा फैसला नहीं है, जनता को क्या मिले यह हमारा फैसला है। शुक्रवार (29 नवंबर) को महाराष्ट्र में उस वक्त हल्ला मच गया जब कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गांव दारेगांव के लिए रवाना हो गए। उनको मुंबई में महागठबंधन की बैठक में हिस्सा लेना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस बीच ऐसा माना जा रहा था कि महाराष्ट्र की नई सरकार के गठन को लेकर जो फैसले किए जा रहे हैं, वह इससे खुश नहीं हैं।
महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन दल महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने विपक्ष को विपक्ष का नेता चुनने लायक भी नहीं छोड़ा है। शिंदे के वापस आने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ बड़े राजनीतिक घटनाक्रम सामने आ सकते हैं और महायुति के सीएम पद को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.