Hindi News / Indianews / The Maulanas Do Halala Of Girls Haseen Jahan Showed Aggressive Attitude For The First Time Made A Big Revelation In Public

आखिर क्या है हलाला का मतलब? इस इस्लामिक प्रथा को लेकर क्यों भड़कीं हसीन जहां, सभी कट्टर मौलानाओं को ले लिया आड़े हाथों

Haseen Jahan or Halala: होली एक खुशियों का त्यौहार है ऐसे में हिन्दू मुस्लिम अक्सर इस त्यौहार को मिलकर एक साथ मनाते हैं। वहीँ कई कट्टर मुस्लिम मौलाना होली को लेकर मुसलामानों पर तंज कस्ते हुए नजर आए।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Haseen Jahan or Halala: होली एक खुशियों का त्यौहार है ऐसे में हिन्दू मुस्लिम अक्सर इस त्यौहार को मिलकर एक साथ मनाते हैं। वहीँ कई कट्टर मुस्लिम मौलाना होली को लेकर मुसलामानों पर तंज कस्ते हुए नजर आए। दरअसल, होली खेलने के कारण मोहम्मद शमी की बेटी पर जमकर निशाने साधे गए। वहीँ मां हसीन जहां ने भी होली खेलने के सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी पोस्ट किए थे। बेटी पर लगने वाले आरोपों के बाद अब तक हसीन जहां ने कोई जवाब नहीं दिया था। लेकिन अब हसीं जहाँ ने मौक़ा देखते हुए उस कट्टर मौलाना पर निशाना साधा जिन्होंने उनकी बेटी पर टिप्पणी कर डाली।

जानिए क्या बोले थे मौलाना

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हसीन जहां और मोहम्मद शमी की बेटी को एक मौलाना ने निशाना बनाते हुए होली खेलने का काम गैरक़ानूनी बताया था। वहीँ अब मां हसीन जहां ने मौलाना पर पलटवार करते हुए उन्हें आड़े हाथों ले लिया। वहीँ ट्रोल करने वाले लोगों और कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखी है और खुलकर साड़ी बात कही है।

WhatsApp का सबसे बड़ा क्रैकडाउन, इस वजह से एक ही झटके में करीब 1 करोड़ भारतीय अकाउंट को किया बैन, देश में आ गया भूचाल

WHAT IS HALALA

  • जानिए क्या बोले थे मौलाना
  • कट्टर मौलानाओं को दिखाए तेवर
  • क्या है हलाला

आधी रात को राजधानी में हिंदुओं के साथ ऐसा क्या हुआ…उड़ गई नई नवेली CM Rekha की नींद? सीधा राज्यपाल को पहुंचा फोन

कट्टर मौलानाओं को दिखाए तेवर

मीडिया से बातचीत करते हुए, हसीन जहां ने कहा कि जब लड़कियों का जीवन बर्बाद किया जाता है, उनका हलाला किया जाता है और रेप करके फेंक दिया जाता है, उस समय ये मौलाना कहाँ होते हैं। उन्होंने कहा कि होली खेलकर मेरी बेटी ने कोई गलत काम नहीं किया है। मैं गवार नहीं हूँ। मुझे मेरे पेरेंट्स ने दीन और धर्म की शिक्षा दी है और मुझे इस बारे में सब पता है।

औरंगजेब से अकबर तक क्यों भड़क रहा विवाद? नागपुर में हिंसा तो आधी रात में ‘जय भवानी’ से गूंजी दिल्ली के सड़के, फिर हुआ बड़ा…

क्या है हलाला

हलाला एक ऐसी इस्लामिक प्रथा है , जिसमें एक महिला को अपने पहले पति से फिर से शादी करने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति से शादी करनी पड़ती है और फिर उसे तलाकदेनी होती है। आपको बताते चलें कि यह प्रथा तब सामने आई जब किसी महिला को उसके पति से तलाक हो जाता है और वो फिर से उसी पति से शादी करना चाहती है। इस प्रथा के मुताबिक महिला को किसी दूसरे आदमी से विवाह करना पड़ता है, फिर तलाक होने पर ही वो अपने पहले पति से दोबारा शादी कर पाती है। वहीँ दुनियाभर में इस प्रथा से मुस्लिम महिलाएं तंग आ चुकी हैं। साथ ही बताते चलें कि इस प्रथा के खिलाफ कई महिलाओं और समाज के कुछ हिस्सों ने आवाज भी उठाई है लेकिन किसी न किसी ने उनके इस विरोध का मजाक बनाया।

Chhattisgarh Naxal: यहां डर के मारे नक्सली तड़ातड़ बरसा रहे गोलियां, जनता की रक्षा के लिए सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा ऑपरेशन

Tags:

halalameaning of halala
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue