Hindi News / Indianews / The Missing Page Of The Victim Diary Will Reveal The Secrets Of The Kolkata Irape And Murder Case Sundeep Ghosh Sanjay Roi

Kolkata Doctor Case में खुला पीड़िता की डायरी का राज? फाड़े गए पन्ने में छुपी है सारी हकीकत

Kolkata Doctor Case में खुला पीड़िता की डायरी का राज? फाड़े गए पन्ने में छुपी है सारी हकीकत|The secret of the victim's diary revealed in Kolkata Doctor Case? The entire truth is hidden in the torn page

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप और मर्डर के मामले में लगातार नए खुलासे होते जा रहे हैं । वहीं सीबीआई की जांच भी जारी है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी 64 घंटे की पूछताछ पूरी कर चुकी है। वहीं,आज पुलिस के रिमांड पर रहेंगे संदीप घोष। इन सब के चलते केस में एक नया खुलासा भी हुआ है। दरअसल पुलिस ने हॉस्पिटल में रेप और मर्डर वाली जगह से एक डायरी बरामद की थी , जो अब इस पूरी वारदात में कई नए खुलासे कर सकती है। पुलिस से यह जानकारी मिली है कि डायरी के पास एक पन्ना भी पड़ा हुआ था जिस पर कुछ लिखा हुआ था, लेकिन उस पैन पर क्या लिखा था इसका खुलासा होना अभी बाकी है।

  • क्या वो डायरी मृतका की ही थी ?

क्या वो डायरी मृतका की ही थी ?

सेमीनार हॉल की चाँच करते करते कोलकाता पुलिस ने वो डायरी और उसका पन्ना सीलबंद लिफाफे में जब्त कर लिया था| लेकिन ये खुलासा होना बेहद ज़रूरी है कि आखिर उसपैन पर क्या लिखा था ? क्या वो डायरी ट्रेनी डॉक्टर की ही थी? ऐसे कई बड़े सवालों का जवाब मिलना अभी बाकी है। सूत्रों के मुताबिक, शायद महिला डॉक्टर ने उसी रात अपनी मौत से पहले में कुछ अहम लिखा हो?

जब कलियुग में हुआ चीर हरण वाला कांड, इस पावरफुल महिला के खींचे गए बाल…नोंची गई साड़ी, देखकर कांप गई पूरी दुनि

diary

बरामद किए जाने के बाद, उस डायरी के बरामद होने के बाद कोलकाता पुलिस ने उसके माता-पिता को दिखाया और उनसे पूछा कि क्या यह उनकी बेटी की लिखावट है। पीड़िता के माता पिता का कहना है कि वो लिखावट उनकी बेटी की ही थी। लिखावट की दोबारा जांच की गई और पहले पैन को दूसरे से मिलाया गया | दोनों पन्नो की लिखावट को देखने के बाद पता चला कि वो डायरी पीड़िता की ही थी। इस डायरी को पुलिस द्वारा जब्त करने के बाद सीबीआई को सौंप दिया गया।

बदलापुर के योन उत्पीड़न के मामले में आक्रोशित हुई भीड़,पुलिस को लेना पड़ा जबरदस्त एक्शन

आखिर क्या लिखा था उस डायरी में ?

सूत्रों के मुताबिक , ट्रेनी महिला डॉक्टर शायद अपनी डायरी लिखा करती थी। वो रोज़ के दिनचर्या को उसमे लिखा करती थी। इतना ही नहीं बल्कि उसने अपने सपनों को भी अपनी डायरी के पन्नों पर लिखा हुआ था। तो इसी को देखते हुए कहा जा सकता है शयद पीड़िता ने उस घटना से जुड़े हुए कई बातें अपनी डायरी में लिखी हों ! ऐसी जानकारी आ रही है कि अपनी मौत से पहले महिला डॉक्टर ने पन्ने पर एक लिस्ट बनाई थी कि, क्या करना है। इस लिस्ट में कोलकाता और बैरकपुर में स्थित कुछ अस्पतालों और प्राइवेट क्लीनिक्स के नाम भी शामिल थे|

मृतका के कई बड़े सपने थे अपनी डायरी में मृतका ने यह भी लिखा था कि वो डॉक्टरी में गोल्ड मैडल भी हासिल करना चाहती थी। वह गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए अच्छी तरह से मेहनत भी करना चाहती थी उसने अपनी डायरी में भावुक कर देने वाला वादा भी किया था , उसने अपने माता -पिता से खुश और मुस्कुराते रहने का भी वादा किया था। सूत्रों का कहना है कि शायद मृतका ने सोने से पहले कई चीज़ें लिखी थी जिससे कुछ खुलासे हो सकते थे । शायद यही वजह है कि पेज को डायरी से हटा दिया गया।

Vinesh Phogat करने जा रही राजनीति में एंट्री? अपनी ही बहन के खिलाफ लड़ सकती है चुनाव!

 

Tags:

India newsindia news latestkolkata rape case"Kolkata rape murder

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue