संबंधित खबरें
लालू के सामने ही दो फाड़ होगा राजद! पावर को लेकर तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच देखने को मिला सिर फुटव्वल
RG Kar Medical College Case : आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस में आज आएगा फैसला, जानिए अबतक कितने लोगों को CBI कर चुकी है गिरफ्तार
Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल भराने वाले लोगों को आज भी नहीं मिली कोई राहत, लगातार कीमत बनी हुई है स्थिर
शीतलहर से कांप रहा देश, नहीं खत्म हो रहा कोहरे का घमासान, बारिश के दिख रहे हैं आसार, जानें वेदर अपडेट
यूं हि नहीं दे दिया जाता है किसी को भी निमंत्रण…गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट चुनने के लिए 6 महिने तक होता है ये काम, दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
नागा साधुओं को क्यों बना दिया जाता है नपुंसक? ट्रेनिंग के दौरान घर की याद आई तो कर दिया जाता है ये काम, जानें क्या है नागा बनने की सही उम्र
India News (इंडिया न्यूज),UP:उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शिक्षिका का अश्लील वीडियो वायरल करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में चार छात्रों को न्यायिक हिरासत में लिया गया है।मथुरा के एक स्कूल में कार्यरत शिक्षिका आगरा के 10वीं के छात्र को अतिरिक्त पाठ पढ़ा रही थी, जो पढ़ाई में संघर्ष कर रहा था। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, धीरे-धीरे छात्र ने शिक्षिका से नजदीकी बढ़ा ली और चुपके से अपने फोन में उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
बाद में वह वीडियो के जरिए उसे जबरन सेक्स के लिए ब्लैकमेल करने लगा। जब शिक्षिका ने उससे दूरी बना ली और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया, तो छात्र ने अश्लील वीडियो अपने गांव के तीन दोस्तों को भेजकर मामले को आगे बढ़ा दिया। इन दोस्तों ने वीडियो को आगे शेयर करते हुए व्हाट्सएप पर फैला दिया।
महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म कर महिला के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने की घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों की #थाना_शाहगंज, #सर्विलांस व #एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी करने के सम्बन्ध में @DCPCityAgra द्वारा दी गई बाइट। https://t.co/BvOUAwmo9O pic.twitter.com/Zxpu0nz5b7
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) October 5, 2024
इतना ही नहीं, उसने इसे वायरल करने के लिए इंस्टाग्राम पेज भी बना लिया। शर्मिंदगी के चलते शिक्षिका ने आत्महत्या करने की सोची, लेकिन आखिरकार उसने मिशन शक्ति अभियान केंद्र से मदद मांगी। सहयोग मिलने के बाद उसने पुलिस से मदद मांगी।
महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म कर महिला के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने की घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों को #थाना_शाहगंज, #सर्विलांस व #एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।#UPPolice pic.twitter.com/lW1FlC5Paw
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) October 5, 2024
आगरा के पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने पुष्टि की कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कई प्लेटफॉर्म से वीडियो को हटाने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने शिक्षिका को आश्वासन दिया है कि उसकी पहचान सुरक्षित रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.