Hindi News / Indianews / There Is A Possibility Of Getting Relief From Cold From Today The Blanket Of Fog Started Removing From Delhi Ncr

Weather Update: आज से ठंड से राहत मिलने की संभावना, दिल्ली-NCR के ऊपर से हटने लगी कोहरे की चादर

India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी में बुधवार को भी कड़ाके की ठंड जारी रही। दिल्ली के कई इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति भी बनी रही। यह अलग बात है कि धूप निकलने से दिल्लीवासियों को कुछ राहत भी महसूस हुई। उधर, एनसीआर के इलाकों में वायुमंडल की ऊपरी सतह पर बनी कोहरे की […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी में बुधवार को भी कड़ाके की ठंड जारी रही। दिल्ली के कई इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति भी बनी रही। यह अलग बात है कि धूप निकलने से दिल्लीवासियों को कुछ राहत भी महसूस हुई। उधर, एनसीआर के इलाकों में वायुमंडल की ऊपरी सतह पर बनी कोहरे की परत अब छंटने लगी है। इससे आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की संभावना है।

गौरतलब है कि दिल्लीवासी करीब दस दिनों से कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं। पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों तक कोहरे की घनी चादर फैली हुई है। इसके चलते कई जगहों पर दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हो रहा है।

सड़कें चलने के लिए होती हैं…उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए, CM Yogi ने दिया ऐसा बयान; सुन दंग रह गए दुनिया भर के मुसलमान

Weather Update

इस कारण जमीन पर नहीं पहुंच रही सूरज की रोशनी

विशेषज्ञों के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरे की यह परत सतह से ऊपर उठी हुई थी। इससे दृश्यता के स्तर पर तो ज्यादा असर नहीं पड़ रहा था लेकिन वायुमंडल की ऊपरी परत में मौजूद कोहरे की परत के कारण सूरज की रोशनी जमीन तक नहीं पहुंच पा रही थी।

ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को इस स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ। दिन में करीब 11 बजे धूप निकली और तापमान एक दिन पहले की तुलना में थोड़ा बढ़ गया।

पिछले दिनों तापमान क्या था?

बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस समय का सामान्य तापमान है। हवा में नमी का स्तर 94 से 67 फीसदी तक रहा।

दिल्ली का जाफरपुर इलाका सबसे ठंडा रहा। यहां अधिकतम तापमान 12।1 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि पालम का अधिकतम तापमान 12।7 डिग्री सेल्सियस और नरेला का 13।7 डिग्री सेल्सियस रहा।

आज बढ़ेगा तापमान 

मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी हवा की गति 15 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। वायुमंडल की ऊपरी सतह पर बनी कोहरे की परत हटने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। लेकिन आसमान साफ रहने के कारण न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और छह डिग्री रह सकता है।

ये भी पढ़े

Tags:

Cold Wavedelhi newsdelhi temperaturedelhi weather forecastDelhi Weather Newsmausam ka haalnew-delhi-city-general
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue