Hindi News / Indianews / There Is Heavy Snowfall In Gund Area Of Ganderbal In Kashmir Due To Slippery Roads Many Tourists Got Stranded Here And There In This Difficult Time Local People Have Given Them Shel

यूं ही नहीं धरती का स्वर्ग है कश्मीर, जब भारी बर्फबारी के बीच सैलानियों पर टूटा दुखों का पहाड़, कश्मीरियों ने खोल दिए मस्जिदों और घरों के दरवाजे

Kashmir Snowfall: कश्मीर के गांदरबल के गुंड इलाके में काफी बर्फबारी हो रही है। सड़कों पर फिसलन होने की वजह से कई पर्यटक इधर-उधर सड़कों पर फंस गए। इस मुश्किल घड़ी में स्थानीय लोगों ने उन्हें अपने घरों में शरण दी है। कुछ एक स्थानीय मस्जिद में ठहरे हुए हैं।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Kashmir Snowfall: कश्मीर में हो रही जबरदस्त बर्फबारी के बीच वहां के लोगों ने काफी बड़ा दिल दिखाया है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, अनंतनाग से लेकर बारामूला तक हर जगह बर्फबारी है। पर्यटकों को यह मौसम काफी सुहाना लग रहा है। नए साल से पहले कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। लेकिन यह बर्फबारी अब पर्यटकों के लिए मुसीबत बन गई है। बर्फबारी इतनी भीषण हुई है कि वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। पर्यटक यहां-वहां फंस गए हैं। उन्हें सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में कश्मीरी उनके लिए फरिश्ता बन रहे हैं।

कश्मीरियों ने दिखाया बड़ा दिल

जम्मू-कश्मीर के सोनबर्ग से लेकर अनंतनाग और बारामूला तक बर्फबारी से हालात भयावह हैं। दूर से भले ही यह बर्फबारी अच्छी लग रही हो, लेकिन अब यह पर्यटकों के लिए जानलेवा बन गई है। कश्मीर में बर्फबारी का मजा अब पर्यटकों के लिए सजा बन गया है अब इस मुश्किल घड़ी में स्थानीय कश्मीरी उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। बर्फबारी में पर्यटक फंस गए तो कश्मीरियों ने अपने घरों और मस्जिदों के दरवाजे खोल दिए। कश्मीर के गांदरबल के गुंड इलाके में काफी बर्फबारी हो रही है। सड़कों पर फिसलन होने की वजह से कई पर्यटक इधर-उधर सड़कों पर फंस गए। इस मुश्किल घड़ी में स्थानीय लोगों ने उन्हें अपने घरों में शरण दी है। 

‘मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं’, ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में ऐसा क्यों बोले PM मोदी?

Kashmir Snowfall (पर्यटकों को अपने घरों और मस्जिद में दी शरण)

मनमोहन सिंह को आज नम आंखों से दी जाएगी अंतिम विदाई, कांग्रेस कार्यालय में एक घंटे के लिए रखा जाएगा उनका पार्थिव शरीर

मस्जिदों में पर्यटकों ने ली शरण

स्थानीय लोगों ने फंसे पर्यटकों को अपने घरों में शरण दी और कुछ पर्यटक एक स्थानीय मस्जिद में ठहरे हुए हैं। कुल मिलाकर स्थानीय कश्मीरियों ने उनके रहने और खाने का इंतजाम किया है। वे बर्फबारी में फंस रहे वाहनों को धक्का देकर आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें पर्यटक कश्मीरियों के घरों और मस्जिदों में शरण लेते नजर आए। बर्फबारी की वजह से अब कश्मीर में एक कदम चलना भी मुश्किल हो रहा है। वाहन चंद मीटर भी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। सैकड़ों पर्यटक बर्फ में फंसे हुए हैं। ऐसे में कश्मीरी लोगों की मदद के लिए सड़कों पर उतर आए हैं।

कश्मीरी लोग न सिर्फ वाहनों को बर्फ से बाहर निकाल रहे हैं, बल्कि पर्यटकों को अपने घरों में पनाह भी दे रहे हैं। कश्मीरी खुशी-खुशी पर्यटकों को अपने घरों और मस्जिदों में पनाह दे रहे हैं। कश्मीर से आ रही ये खबरें बहुत सुकून देने वाली हैं। सिर्फ बर्फबारी और खूबसूरती ही कश्मीर को धरती का स्वर्ग नहीं बनाती। कश्मीरियों का ये अंदाज इसमें चार चांद लगा रहा है।

‘पाप इतने भयंकर थे कि कभी…’, कांग्रेसी से शिवसैनिक बने इस नेता ने मनमोहन सिंह को लेकर ये क्या कह दिया?

Tags:

jammu kashmir newsKashmir SnowfallKashmir Snowfall NewsSnowfall In Kashmir

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue