Hindi News /
Indianews /
There Is No Improvement In The Air Of Delhi Even After Two Days Of Diwali
दिवाली के दो दिन बाद भी दिल्ली की हवा में नहीं है कोई सुधार
दीपावली की आतिशबाजी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा काफी खराब हो गई थी या आप ये कह सकते हैं कि जहरीली हो गई थी ऐसे में उम्मीद थी की कुछ दिनों बाद इस समस्या से राहत मिल सकता है। लेकिन हवा में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी […]
दीपावली की आतिशबाजी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा काफी खराब हो गई थी या आप ये कह सकते हैं कि जहरीली हो गई थी ऐसे में उम्मीद थी की कुछ दिनों बाद इस समस्या से राहत मिल सकता है। लेकिन हवा में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 266 (खराब) श्रेणी में है। राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी खराब होने की वजह से धुंध है। तस्वीरें सिग्नेचर ब्रिज की हैं। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 266 (खराब) श्रेणी में है।
सप्ताह के आखिरी तक दिल्ली में होगा प्रदूषण का स्तर भी कम
बता दें दिल्ली में प्रदूषण की वजह से सुबह भी धुंध देखने को मिल रहा है। इस कारण से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत आ रही है। इसके अलावा दिल्ली में मौसम में बदलाव का भी असर दिखने लगा है। रात के तापमान में कमी होने लगी है और धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को भी दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी। उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली हवाएं ठंडी ज्यादा महसूस कराएंगी। मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के पहले सप्ताह से लोगों को गर्म कपड़ों के साथ रजाई और कंबल की भी जरूरत महसूस होने लगेगी। सप्ताह के आखिरी तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी कम हो जाएगा।