Hindi News / Indianews / They Kept Dragging The Corpse By Tying A Cloth To Its Leg Once Again Humanity Is Ashamed The Soul Shivers After Seeing The Scene

शव को पैर में कपड़ा बांध कर घसीटते रहे…, एक बार फिर मानवता शर्मसार, मंजर देख कांप गई रूह

9 सेकंड के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शव के पैर में कपड़ा बंधा हुआ है और दो लोग उस कपड़े के सहारे शव को जमीन पर घसीटते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि पोस्टमार्टम कराने की एक प्रक्रिया होती है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),UP: यूपी से हैरान करने वाला मामला सामने हैं।जिसे सुन और देख हर किसी की रूह कांप गई है। यहां पोस्टमार्टम हाउस के बाहर एक शव के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 लोग शव के पैर में कपड़ा बांधकर उसे घसीट रहे हैं।

वीडियो वायरल 

9 सेकंड के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शव के पैर में कपड़ा बंधा हुआ है और दो लोग उस कपड़े के सहारे शव को जमीन पर घसीटते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि पोस्टमार्टम कराने की एक प्रक्रिया होती है। इसके लिए शव को पुलिस व्यवस्था में सील करके पोस्टमार्टम हाउस ले जाया जाता है और पोस्टमार्टम के बाद शव को सील करके पुलिस या परिजनों को सौंप दिया जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया।

‘देश में कुछ लोग औरंगजेब को आदर्श मानने लगे हैं …’, विपक्ष पर जमकर भड़के राजनाथ सिंह, दे डाली बड़ी चेतावनी

शव को जमीन पर घसीटते लोग

शव के साथ अमानवीय व्यावहार

हर कोई यही कह रहा है कि आखिर कोई शव के साथ ऐसी अमानवीयता कैसे कर सकता है?शव को भी सम्मान के साथ अंतिम प्रक्रिया तक पहुंचने का अधिकार होना चाहिए। लेकिन वीडियो में जिस तरह से लोग व्यवहार कर रहे हैं, वो शव को ट्रॉली बैग की तरह घसीट रहे हैं। देश में कई बार ऐसे दृश्य सामने आए हैं, जब शवों के साथ ऐसी ही अमानवीयता हुई। कोरोना काल में शवों को ऐसे फेंका जा रहा था, जैसे वो कोई वस्तु हो। हर जगह शव ही शव नजर आ रहे थे और कोई इन शवों को छूना भी नहीं चाहता था।ऐसी घटनाएं लोगों के मन को विचलित कर देती हैं और सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि आखिर एक इंसान दूसरे इंसान के साथ ऐसा व्यवहार कैसे कर सकता है। फिलहाल ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है।

49 की उम्र में भी इस हसीना की खूबसूरती के कायल हैं लोग, अनन्या-सुहाना को भी देती है मात, इस सफेद चीज में छुपा है राज

Hospital News: 22 करोड़ की लागत से बना अस्पताल…आ गई दरारें! अस्पताल के गुणवत्ता पर उठे सवाल, अब क्या होगा प्रशासन का अगला कदम?

छा रही है कंगाली, लक्ष्मी मां दूर करेंगी दरिद्रता, ब्रह्म मुहूर्त में उठकर जो कर लिया ये काम तो बरसेगी ऐसी कृपा, भर जाएगी तीजोरी!

Tags:

UP
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue