Hindi News / Indianews / They Used To Burn Me With Cigarettes In The Forest Young Man Who Returned From Russia Shares His Ordeal

Fake Job in Russia: 'मुझे जंगल में सिगरेट से जलाते थे…', रूस से लौटे युवक ने शेयर की आपबीती

India News (इंडिया न्यूज़), Fake Job in Russia: रूस से भारत लौटे एक युवक ने अपनी आपबीती शेयर की। हरियाणा के मुकेश को भी नौकरी का झांसा देकर रूस-यूक्रेन जंग में झोंक दिया गया था लेकिन वह भारत लौटने में कामयाब रहे। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में मुकेश ने दाव किया कि […]

BY: Mahendra Pratap Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Fake Job in Russia: रूस से भारत लौटे एक युवक ने अपनी आपबीती शेयर की। हरियाणा के मुकेश को भी नौकरी का झांसा देकर रूस-यूक्रेन जंग में झोंक दिया गया था लेकिन वह भारत लौटने में कामयाब रहे। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में मुकेश ने दाव किया कि रूसी सेना में करीब 250-300 भारतीय हैं, सभी को फर्जी नौकरी के वादों से ठगा गया है।

भारत के बाहर नौकरी के लिए मुकेश जिन एजेंटों के संपर्क में आया, उन्होंने उसे बताया कि उसे जर्मनी में वर्क परमिट मिल जाएगा। लेकिन फिर उन्हें बैंकॉक भेज दिया गया और वहां से रूस भेज दिया गया, जहां जब रूसी सेना ने उन्हें पकड़ लिया। मुकेश के पास कोई कानूनी दस्तावेज नहीं थे, तो उन्होंने उन्हें सेना में सेवा करने या जेल का सामना करने के लिए कहा

‘वक्फ के खिलाफ संघर्ष लगातार…’, ईद पर AIMPLB के महासचिव का खुला ऐलान, दे दिया ये बड़ा अल्टीमेटम

Fake Job in Russia

सिगरेट से जलाते थे

अपनी आपबीती याद करते हुए मुकेश ने कहा कि वह पिछले साल सितंबर में बैंकॉक का टिकट लेकर भारत से निकले थे, जबकि एजेंटों ने उन्हें बताया था कि उन्हें जर्मनी में वर्क परमिट मिल गया है। जब मैं बैंकॉक पहुंचा, तो उन्होंने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मेरे परिवार से पैसे ले लिए। फिर उन्होंने मुझे रूस का टिकट दिया। जब मैं रूस पहुंचा, तो डोनर्स यानी एजेंट के सहयोगी ने मेरी पिटाई की। डोनरों द्वारा बेलारूस ले जाया गया। वे मुझे जंगल में ले जाकर मारते थे और सिगरेट से जलाते थे। वे मेरे परिवार के सदस्यों को वीडियो कॉल करके उन्हें और पैसे ऐंठने की धमकी देते थे।

 Class 9, 11 Result 2024 Released: कक्षा 9 और 11 के परिणाम जारी, जानें कहां देखें रिजल्ट

बिना कुछ खाए 16 दिनों तक जंगल में था

मुकेश ने कहा, “मैं बिना कुछ खाए 16 दिनों तक जंगल में था। मैं बेहोश था। कुछ दोस्तों ने मेरी मदद की लेकिन उस समय सेना ने हमें पकड़ लिया। उन्होंने हमसे सेना में सेवा करने या 10 साल के लिए जेल जाने को कहा। हमने कहा कि हम ऐसा करेंगे।” हम सेना में शामिल नहीं हुए। हमें जेल भेज दिया गया। फिर हमें जमानत मिल गई और निर्वासित कर दिया गया।”

कई भारतीय युवा हुए हैं शिकार

कई भारतीय युवा फर्जी नौकरी रैकेट का शिकार हो गए। भारत ने रूस के समक्ष यह मामला उठाया है और वहां फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द निकालने की मांग की है। यूक्रेन के खिलाफ रूसी सेना की ओर से लड़ते हुए युद्ध के मोर्चे पर कम से कम दो भारतीयों की मौत हो गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना में कार्यरत 20 भारतीय नागरिकों ने छुट्टी के लिए मदद मांगने के लिए मॉस्को में भारतीय मिशन से संपर्क किया और नई दिल्ली द्वारा मॉस्को के साथ इस मुद्दे पर दबाव डालने के बाद कई लोग भारत वापस आ सकते हैं।

Lok Sabha Election: यूपी के मेरठ में मेगा रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, जयंत चौधरी रहेंगे मौजूद

Tags:

BangkokGermanyIndia newsRussiatoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue