Hindi News / Indianews / This Is The Worlds First Vegetarian City Where Non Veg Is Considered Illegal

ये है दुनिया का पहला शाकाहारी शहर, जहां Non-Veg को माना जाता है गैरकानूनी

ये है दुनिया का पहला शाकाहारी शहर, जहां Non-Veg को माना जाता है गैरकानूनी।This is the world's first vegetarian city, where non-veg is considered illegal-Indianews

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Vegetarian City: भारत एक ऐसा देश है जहां कई अनोखे मंदिर के नाम से जाना जाता है। ऐसा ही देश में एक नाम ऐसा है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे। अगर हम आपसे कहें कि भारत में एक ऐसा शहर है जो दुनिया का एकमात्र शाकाहारी शहर है तो आप शायद ही यकीन करें। लेकिन यह बात सच है। दरअसल, पालीताना शहर पूरी तरह से शाकाहारी शहर है। यह गुजरात के भावनगर जिले से करीब 55 किलोमीटर दूर है, तो चलिए जानते हैं इस शहर के बारें मेें पूरी जानकारी।

पालीताना में मांसाहार पूरी तरह से बैन

इस शहर में एक ही पर्वत है जहां 900 से ज्यादा मंदिर स्थापित हैं, इस पर्वत का नाम शत्रुंजय है। मंदिर तक पहुंचने के लिए करीब 3950 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। पालीताना शहर जैन धर्म का सबसे पवित्र स्थल है। यहां बड़ी संख्या में जैन धर्म के अनुयायी रहते हैं। इसलिए उन्होंने सरकार से यहां मांसाहारी भोजन की बिक्री और जानवरों की हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। जिसके बाद सरकार ने साल 2014 में उनकी मांग को स्वीकार करते हुए इस शहर में पशु हत्या पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था।

100 मीटर के दायरे में 14 दुकानों में हुई चोरी, UPI पेमेंट की वजह से हुआ ऐसा चमत्कार, हाथ मलते रह गए चोर

palitana city

Samvidhaan Hatya Diwas: 25 जून को मनाया जाएगा ‘संविधान हत्या दिवस’, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

पालीताना जैन धर्म का सबसे पवित्र स्थल

पालीताना शहर जैन धर्म का सबसे पवित्र स्थान है, यहां बड़ी संख्या में जैन धर्म के अनुयायी रहते हैं। इसलिए उन्होंने सरकार से यहां मांसाहारी भोजन की बिक्री और पशु हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। अगर आप पालीताना शहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो शत्रुंजय हिल, श्री विशाल जैन संग्रहालय, हस्तगिरी जैन तीर्थ, गोपनाथ बीच आदि जैसी जगहें आपको काफी आकर्षित कर सकती हैं। यहां घूमने के लिए 2 दिन भी काफी हैं।

पशु हत्या पर पूरी तरह से लगाया गया प्रतिबंध

अगर आप पालीताना शहर जानें का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आप ट्रेन, बस या फ्लाइट से जा सकते हैं। अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं, तो आपको भावनगर या अहमदाबाद के लिए ट्रेन लेनी होगी। यहां आपको घुमने के लिए कई स्थान मिल सकते हैं। पालीताना शहर जैन धर्म का सबसे पवित्र स्थल जहां काफी बड़ी संख्या में जैन धर्म के अनुयायी रहते हैं। इसलिए उन्होंने सरकार से यहां मांसाहारी भोजन की बिक्री और पशु हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। जिसके बाद सरकार ने साल 2014 में उनकी मांग मानी और पशु हत्या पर पूरी तरह से बैन लगा दिया।

Gautam Gambhir: ‘टीम को सबसे ऊपर रखें…’, कोच बनने के बाद गौतम ने टीम को दिया पहला मैसेज; जानें क्या कहा

Tags:

indianewstrending Newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue